- MP News: दो सरकारी कर्मचारियों की हत्या के बाद भी जारी है 'काला कारोबार', विधायक के साले पर जानलेवा हमला

MP News: दो सरकारी कर्मचारियों की हत्या के बाद भी जारी है 'काला कारोबार', विधायक के साले पर जानलेवा हमला

रेत माफिया ने ब्यावर विधायक के साले पर हमला कर बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

MP News: शहडोल जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि दो सरकारी कर्मचारियों की हत्या के बाद भी माफिया दिनदहाड़े अपना काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से यह काला कारोबार चल रहा है। अब रेत माफिया ने ब्यावर विधायक के साले पर हमला कर बेरहमी से मारपीट की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़िए Indore News: नहीं दी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति

वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जहां दिनदहाड़े मुड़ना नदी से रेत निकाली जा रही थी, जिसका गांव के सरपंच ने विरोध किया तो माफिया द्वारा सरपंच के साथ भी बदसलूकी की गई। इसी तरह बदमाशों ने रेत ठेका कर्मचारियों पर हमला किया है। वाहनों में तोड़फोड़ कर कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। यह तीनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हैं। ब्याहारी थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक के साले के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने ब्याहारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस घटना के बाद यह बात भी सामने आ रही है कि ब्याहारी थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है।

यह भी पढ़िए Indore News: नहीं दी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक शरद कोल के साले प्रदीप कोल पिता बैजनाथ कोल 28 वर्ष निवासी रसपुर थाना ब्याहारी व उनके साथ अन्य ग्रामीणों ने आरोपी योगेश चतुर्वेदी, पवन सिंह, मुकेश चतुर्वेदी व सत्यम चतुर्वेदी रेत माफियाओं से कहा कि वे लोग हमारे गांव से रेत से भरे वाहन दिन-रात ले जाते हैं, जिससे हमारे गांव की सड़क खराब हो रही है। इसी बात को लेकर रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर हमला करने के लिए बंदूक निकाल ली, जिसे देखकर कई ग्रामीण भाग गए। वहीं विधायक के साले प्रदीप को माफिया ने पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा। इससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि रसपुर गांव में विवाद हुआ था। ट्रैक्टर निकाले जाने के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए थे, जिसका लोग विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने लोगों के साथ मारपीट की है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कोयलारी मुड़ना नदी से दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी, जिसका विरोध गांव की सरपंच कमलेश्वरी धुर्वे ने किया तो रेत निकाल रहे लोगों ने सरपंच के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरपंच ने माफिया को गांव की नदी से अवैध रेत निकालने से मना किया।

लेकिन सरपंच की बात नहीं मानी गई। इसी बात को लेकर मारपीट और कहासुनी हो गई। सरपंच ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवलौंद थाना क्षेत्र के सुखाड़ गांव में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने मारपीट की है। सुखाड़ गांव में चेक पोस्ट रेत कंपनी ने बनाई है। वहां कई वाहनों में सवार होकर दर्जन भर बदमाश पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों से पैसे मांगने लगे। रेत कंपनी के कर्मचारियों ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने चेक पोस्ट में तोड़फोड़ करने के साथ ही कंपनी के वाहनों में भी तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर भाग गए।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी डीके दाहिया का कहना है कि घटना में रेत कंपनी के कर्मचारी घायल हुए हैं। पांच लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों का शहडोल में इलाज चल रहा है। शिकायत की जांच की जा रही है, जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। बीती रात हुई इस घटना से यह साबित हो गया है कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag