Bhopal News: पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहॉ रहने वाले पति-पत्नि के शव एक साथ फांसी के फंदे पर लटके मिले है। आशंका है कि पारिवारिक झगड़े के बाद दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती, टीलाजमालपुरा में रहने वाला अजय पिता बदी प्रसाद उर्फ पप्पू (29) मंडी में अपने पिता के साथ हम्माली का काम करता था। उसकी शादी पांच साल पहले दामिनी (28) से हुई थी, जो घरेलू महिला थी। दोनो के 4 साल का बेटा और तीन महीने की एक बेटी है। अजय के साथ ही उसके माता-पिता भी रहते है। गुरुवार के दिन परिवार वाले पड़ोसियो की मदद से दामिनी और अजय को बेसूध हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही दोनों को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर दोनों के शवो को पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया था है।
घटना की कारणो की शुरुआती जॉच के दौरान अजय की मां ने पुलिस को बताया कि अजय और दामिनी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था। गुरुवार दोपहर सभी लोग खाना खाने के लिए बैठे थे। इस दौरान अजय और दामिनी का फिर से विवाद हो गया। उसके बाद अजय उठकर कमरे में चला गया बाद में दामिनी भी उसके पीछे चली गई। थोड़ी देर बाद जब अजय के कमरे से आवाज आना बंद हो गई। अजय के दोनों बच्चों और पति को खाना खिलाने के बाद मां कमरे में भीतर गई। वहॉ मॉ को अजय और दामिनी के शरीर फांसी के फंदे पर लटके नजर आये।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
यह देख मां की चीख निकल गई। उनकी चीखने की आवाजे सुनकर आसपास के लोग वहॉ पहुंचे और दोनो को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, परिवार वालो ने बताया कि पति-पत्नि का विवाद होता रहता था, गुरुवार को भी हुए विवाद के बाद दोनो फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।