Bhopal News: छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनसे स्कूल की सफाई करवाई जाती है और अगर वे 5 मिनट भी देर से आती हैं तो उन्हें धूप में खड़ा कर दिया जाता है
इस पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा है. बुधवार सुबह राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में छात्राओं ने एक साथ स्कूल के गेट पर नारेबाजी की. छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनसे स्कूल की सफाई करवाई जाती है और अगर वे 5 मिनट भी देर से आती हैं तो उन्हें बाहर धूप में खड़ा कर दिया जाता है. इस बीच छात्राओं के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
यह भी पढ़िए MP News: मप्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है तो समग्र आईडी की ई-केवाईसी करानी होगी
जानकारी के मुताबिक स्कूल में रिटायर्ड कैप्टन वर्षा झा नाम की अधिकारी को एचआर और एस्टेट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है. छात्राएं उनके मनमाने रवैये से परेशान हैं. छात्राओं के साथ कुछ अभिभावक भी स्कूल पहुंचे. अभिभावकों का यह भी कहना है कि सेना से कथित रूप से सेवानिवृत्त उक्त महिला अधिकारी की नियुक्ति कैसे हुई और उसे स्कूल की गतिविधियों में इस तरह हस्तक्षेप करने का क्या अधिकार है।
टीचिंग स्टाफ के कुछ लोगों ने महिला अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने और अनावश्यक जानकारी देने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इस महिला अधिकारी की नियुक्ति एक एनजीओ के माध्यम से हुई थी। हंगामा बढ़ता देख राज्य शिक्षा केंद्र की निदेशक सरोजिनी नायडू स्कूल पहुंचीं और छात्रों व शिक्षकों से बात की। छात्रों का गुस्सा देखते हुए आरोपी महिला अधिकारी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया। तब जाकर छात्र शांत हुए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
बेटियों व महिलाओं पर अत्याचार जारी है। क्या यही है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की हकीकत?