- 'अपराधियों के सामने नाक झुकाने वाले धर्मगुरुओं को माफिया कहते हैं', अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी

'अपराधियों के सामने नाक झुकाने वाले धर्मगुरुओं को माफिया कहते हैं', अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी

गाजियाबाद में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग खूंखार माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब अपने संस्कारों के अनुसार धर्मगुरुओं को माफिया कहते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अराजकता थी. इनकी सरकार में परिवार के अलावा किसी का भला नहीं हुआ. इन लोगों को अपने परिवार के अलावा किसी की परवाह नहीं थी,

 

जनता की परवाह नहीं थी. वहीं अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी के लोग खूंखार माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब अपने संस्कारों के अनुसार धर्मगुरुओं को माफिया कहते हैं. सच में इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सभी का समाजवादी पार्टी से संबंध है. सपा आज दरिंदों का गिरोह बन गई है। दरअसल, सीएम योगी ने आज गाजियाबाद में ₹757 करोड़ की 100 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन बांटे और नियुक्ति पत्र सौंपे।

Read also :- -  राहुल गांधी की जुबान पर इनाम रखने वाले शिवसेना विधायक ने फिर सुनाई खरी-खोटी, अब दिया ये बयान

सीएम ने कहा कि हम गाजियाबाद में दिल्ली के एम्स का सैटेलाइट सेंटर भी तैयार करने जा रहे हैं। एम्स की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी उपलब्ध हों, इसके लिए हम अपना प्रस्ताव पहले ही रख चुके हैं। इन सबके बाद अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने शायराना अंदाज में सपा पर हमला बोला। सीएम ने कहा- नजारा नहीं है, पर नजारे की बात करते हैं। जमीन पर चांद-तारे की बात करते हैं।

 

 

झुग्गी-झोपड़ी को हाथ जोड़कर लूटने वाले, जनसभा में सुधार की बात करते हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी लूटने आई है। इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। इन्होंने जनता का भरोसा तोड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे भस्मासुर ने तोड़ा था। समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। उनकी सरकार में माफियाओं का बोलबाला था। अब वे साधु-संतों को माफिया कहते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag