प्रशांत किशोर की फीस: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पहले राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम करते थे. अब उन्होंने बताया है कि राजनीतिक सलाह लेने और चुनाव लड़ने के लिए वह कितनी फीस लेते हैं.
नई दिल्ली: प्रशांत किशोर की फीस: राजनीतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अब बिहार की राजनीतिक जमीन पर खुद को स्थापित करने में जुटे हैं. उन्होंने अपनी खुद की जन सुराज पार्टी लॉन्च की है. अक्सर लोग प्रशांत से पूछते हैं कि बिहार में उनकी पदयात्रा और पार्टी चलाने का खर्च कहां से आता है. अब प्रशांत किशोर ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है.
इसके बाद से प्रशांत किशोर एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं. कितनी फीस लेते हैं प्रशांत किशोर बिहार में होने वाले उपचुनावों के प्रचार के दौरान पीके ने बताया कि वह चुनाव लड़ने या किसी राजनीतिक पार्टी को सलाह देने के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस लेते थे. पीके की फीस सुनकर लोग हैरान हैं. आपको बता दें कि अब प्रशांत किशोरी ने राजनीतिक रणनीतिकार की नौकरी छोड़ दी है। वे पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ बन गए हैं।
बेलगंज में एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मैं किसी को चुनाव में सलाह देता हूं तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा होती है। अगले दो साल तक मैं अपने चुनाव प्रचार का खर्च ऐसी ही एक सलाह से निकाल सकता हूं।
प्रशांत किशोर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि जन सुराज चलाने के लिए आपको पैसे कहां से मिलते हैं। इस पर पीके ने कहा कि मेरी रणनीतियों पर कई राज्यों की सरकारें चलती हैं। क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने प्रचार के लिए टेंट लगाने के लिए भी पैसे नहीं होंगे? क्या मैं इतना कमजोर हूं? क्या बिहार में किसी ने मेरी तरह की फीस के बारे में नहीं सुना है?