हाल ही में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पता चला है कि कॉल सेंटर में लड़कियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए भानपुरा से रोजाना कार से तीन लड़कियों को शामगढ़ लाया जाता था। ये तीनों लड़कियां शुरू से ही आरोपियों के साथ काम कर रही थीं।
मंदसौर. मंदसौर जिले के शामगढ़ में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर की जांच साइबर सेल कर रही है। अभी तक ठगी करने वाले लोगों की संख्या और रकम का खुलासा नहीं हो पाया है।
लेकिन, पुलिस जांच में जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक आरोपी कुशल केवट के पास डीमैट अकाउंट वाले लोगों की लिस्ट थी। इन लोगों को शेयर में मुनाफा दिलाने के नाम पर कॉल किया जाता था।
कॉल सेंटर में काम करने वाली नई लड़कियों को ट्रेनिंग देने के लिए भानपुरा से तीन युवतियां आती थीं। इसके लिए शामगढ़ से एक गाड़ी उन्हें लेने जाती थी।
महाराष्ट्र पुलिस ने गणेश को भी गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के आरोपियों की तलाश में कुछ जगहों की पुलिस कंवला गांव भी पहुंची है। इसमें गांव के एक व्यक्ति के घर पर लगे टावर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन्हें भी पकड़ा था।
दो महीने पहले इटारसी पुलिस भी इन्हें और अन्य जालसाजों को भानपुरा थाने लेकर गई थी। तब संबंधित व्यक्ति ने कहा कि उसका इनसे कोई लेना-देना नहीं है, तो पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया था। हालांकि कुछ घंटे बाद जालसाजों को भी छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें
मंदसौर का जामताड़ा! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले 21 युवक-युवतियों को साइबर टीम ने पकड़ा
गांव के युवकों द्वारा कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने के कारण कंवला बदनाम हो रहा है। मिनी गोवा के नाम से पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहे कंवला पर लगे इस कलंक से ग्रामीण काफी नाराज हैं।
ग्रामीणों के साथ ही सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह गौड़ ने भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि गांव के लड़के इस तरह लोगों से ठगी कर रहे हैं। अगर वे यह गलत काम बंद नहीं करेंगे तो हम उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे।