- मुरैना पटाखा विस्फोट: आधी रात को देशी पटाखों में विस्फोट, 4 महिलाओं की मौत

मुरैना पटाखा विस्फोट: आधी रात को देशी पटाखों में विस्फोट, 4 महिलाओं की मौत

घटना मध्य प्रदेश के मुरैना की है। यहां पटाखों में विस्फोट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला वीआईपी रोड इलाके का है। देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी रहा। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरैना शहर पिछले एक महीने से बारूद के ढेर पर है, जिसके चलते पिछले एक महीने में तीन बार विस्फोटों से दहल चुका है। सोमवार रात 12 बजे शहर के टंच रोड राठौर कॉलोनी में भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। देर रात घरों में सो रही चार महिलाओं की इस विस्फोट में मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़िए- बारात लेकर घुस रहे थे युवक, रोकने पर दुल्हन के भाई को पीटा

 इन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। रात में ही एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रात साढ़े 12 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें दो महिलाओं के शव रात में ही बरामद कर लिए गए, जबकि दो महिलाओं के शव मंगलवार को मलबे से बरामद किए जा सके। पुलिस कह रही है कि एफएसएल जांच के बाद विस्फोट के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों के कारण होना बताया जा रहा है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

अभी तक विद्या देवी पत्नी राजू राठौर और पूजा पत्नी राजू कुशवाह के शव मिल चुके हैं तथा बैजंती कुशवाह उम्र 70 वर्ष और विमला पत्नी डालचंद कुशवाह उम्र 45 वर्ष दोनों महिलाएं मलबे में दबी बताई जा रही हैं। मलबे में दबने से राजू कुशवाह, कृष्णा पत्नी सत्यवीर, सोमवती, सत्यवीर पुत्र बासुदेव, कन्हैया पुत्र कल्लूराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को ग्वालियर रेफर किया गया है।

 

गौरतलब है कि राठौर कॉलोनी निवासी राकेश राठौर और राजू कुशवाह के मकान में विस्फोट हुआ था। दोनों ही मकान दो मंजिला थे, जिसमें राजू राठौर अपनी मां के साथ किराए पर रहता है। वह सब्जी बेचता है। राकेश राठौर ठेले पर पापड़ और मूंगफली बेचता है। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के तीन से चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान राकेश राठौर दूसरी मंजिल से लटका हुआ था और सामने रहने वाले आकाश राठौर ने उसे नीचे खींच लिया। हादसे में राकेश राठौर की पत्नी विद्या देवी उम्र 40 वर्ष मलबे में दब गईं।

यह भी पढ़िए- बालाघाट भाजयुमो बाहुबली आतंकी को दूसरी लड़की छोड़कर कर रही थी शादी... महिला पुलिस ने लगाया अपराध दर्ज

राजू कुशवाह भी घायल अवस्था में बाहर आ गए, लेकिन उनकी मां बैजंती कुशवाह उम्र 68 वर्ष और बहन विमला कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी आगरा मलबे में दबी रहीं। इन ढहे मकानों के बगल में वासुदेव राठौर का मकान है, जिसकी दूसरी मंजिल की दीवार गिर गई। जिसके नीचे उनका बेटा सूरज उम्र 28 वर्ष, बहू पूजा राठौर उम्र 24 वर्ष, बेटा शिवा उम्र दो वर्ष और दूसरा बेटा सत्यवीर और उसकी पत्नी कृष्णा भी दब गए। इसी तरह इन मकानों के पीछे रहने वाले कन्हैया राठौर भी दीवार गिरने से घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

जहां 24 वर्षीय पूजा राठौर की मौत हो गई। वहीं, घायल सूरज राठौर, उनके भाई सत्यवीर राठौर, कृष्णा राठौर शिवा राठौर, कन्हैया राठौर को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति देखी, साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की। मामले में पुलिस विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं कर सकी।

एक महीने में हुए ये विस्फोट

  • 19 अक्टूबर को दत्तपुरा भरोसी धर्मशाला के पास एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान ढह गया और आसपास के पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में जमील खान की पत्नी और बेटी की मौत हो गई।
  • 24 नवंबर को सुमावली के कुशवाह मोहल्ले में एक मकान में विस्फोट हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। मकान क्षतिग्रस्त हो गया था।
  • इससे पहले अक्टूबर 2022 में बानमोर के जैतपुर रोड पर एक मकान में विस्फोट हुआ था। जिसमें करीब चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag