- नींबू-मिर्च और मरा हुआ चिकन छोड़कर चिट्ठी में लिखा... अगर लड़की को घर में रखा तो मर जाएगी

नींबू-मिर्च और मरा हुआ चिकन छोड़कर चिट्ठी में लिखा... अगर लड़की को घर में रखा तो मर जाएगी

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम देवरी में रहने वाले वृंदा केवट किसान हैं। किसी ने उनके घर में नींबू, मिर्च और मरा हुआ मुर्गा के साथ धमकी भरा पत्र छोड़ा है। काले जादू की आशंका से परिवार के लोग डरे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाले एक ग्रामीण के घर पर किसी ने बंदन में रंग-बिरंगे नींबू और मिर्च रख दिए। साथ ही मृत मुर्गी के नीचे धमकी भरा पत्र छोड़ गए। इसमें घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को लड़की लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़िए- सरकारी नौकरी का झांसा... फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगारों से ठगे करोड़ों रुपये, चार गिरफ्तार

 साथ ही लड़की पर ग्रहों के प्रभाव के कारण परिवार वालों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम देवरी में रहने वाला वृंदा केवट किसान है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

 रविवार की रात किसी ने उनके घर के आंगन में रंग-बिरंगे नींबू, मिर्च और एक मरी हुई काली मुर्गी रख दी। उसके नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ दिया। पत्र में लड़की के आने से घर में ग्रह कलेश होने की चेतावनी दी गई है। इसमें यह भी लिखा है कि अगर लड़की को घर में रखा गया तो लड़की मर जाएगी।

थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने ग्रामीणों के अलावा किसान के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि वृंदा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उधर, परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

सात माह पहले हुई थी चोरी, कान कटा था

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम गांव भेजी गई थी। जांच में पता चला कि वृंदा के घर मई माह में शादी समारोह था। इस दौरान परिवार के लोग आंगन में सो रहे थे। रात में किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली।

साथ ही जानलेवा हमले में दूल्हे का कान भी कट गया। घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरों के भागने के बाद दूल्हे की नींद खुली। कान से खून बहता देख परिजन उसे अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़िए- विश्वास न्यूज ने आईआईटी खड़गपुर के साथ मिलकर लॉन्च किया 'मैसेज चेक टूल', सच जानने में AI करेगा मदद

 परिजनों ने घटना की शिकायत सीपत थाने में भी की। रविवार 8 दिसंबर की रात हुई इस घटना को मई महीने में हुई चोरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag