छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली एकमात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने का कारण उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे को बताया जा रहा है। हालांकि घने कोहरे के बावजूद बिलासपुर मंडल से प्रतिदिन 30 से अधिक मालगाड़ियां कोयला और अन्य सामान लेकर उत्तर भारत की ओर जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के कारण वहां जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों को तीन महीने तक कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।
उधर, रेलवे ने कोहरे के नाम पर सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने के लिए रद्द कर दिया है। ऐसे में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।
वर्ष 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ मेला लगने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के साथ छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु शामिल होकर गंगा स्नान करते हैं। इस दौरान कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में भोजन और आवास की व्यवस्था भी की जाती है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।
रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार को सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छिवकी और सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार 27 जनवरी को सुबह 10:50 बजे वाराणसी से रायगढ़ के लिए रवाना होगी।
दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस शनिवार 8 फरवरी को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और 2:20 बजे रायपुर, 3:02 बजे भाटापारा और 4:25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छिवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि 10 फरवरी सोमवार को वाराणसी से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 4:04 बजे रायपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस शनिवार 22 फरवरी को सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और रायपुर सुबह 9:55 बजे तथा रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार 24 फरवरी को वाराणसी से सुबह 10 बजे रवाना होगी और रायपुर सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी।