- महाकुंभ 2025: कुंभ मेले का असर...यूपी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 90 दिन की वेटिंग, कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

महाकुंभ 2025: कुंभ मेले का असर...यूपी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 90 दिन की वेटिंग, कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली एकमात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने का कारण उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे को बताया जा रहा है। हालांकि घने कोहरे के बावजूद बिलासपुर मंडल से प्रतिदिन 30 से अधिक मालगाड़ियां कोयला और अन्य सामान लेकर उत्तर भारत की ओर जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के कारण वहां जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही लंबी प्रतीक्षा सूची है। यात्रियों को तीन महीने तक कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़िए- सूर्य धनु राशि परिवर्तन: 15 दिसंबर की रात 10:11 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे… 14 जनवरी 2025 को खरमास कब समाप्त होगा

उधर, रेलवे ने कोहरे के नाम पर सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने के लिए रद्द कर दिया है। ऐसे में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक लगेगा महाकुंभ - महाकुंभ 2025 तिथि

वर्ष 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ मेला लगने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के साथ छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु शामिल होकर गंगा स्नान करते हैं। इस दौरान कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में भोजन और आवास की व्यवस्था भी की जाती है।

सारनाथ-महाकुंभ 2025 ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं

  • छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली एकमात्र ट्रेन दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस है, जो दुर्ग से रायपुर, भाटापारा, दाधापारा और फिर उसलापुर होते हुए जाती है, जिसमें कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
  • इस वजह से पूरे एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में कई यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग-नौतनवा, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर से कट जाती है।
  • प्रयागराज जाने के लिए लाखों यात्री सिर्फ सारनाथ में सफर करते हैं। रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए उत्तर भारत से आने-जाने वाली करीब 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

तीन स्पेशल कुंभ मेला एक्सप्रेस-महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से राहत

रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार को सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छिवकी और सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार 27 जनवरी को सुबह 10:50 बजे वाराणसी से रायगढ़ के लिए रवाना होगी।

दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस शनिवार 8 फरवरी को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और 2:20 बजे रायपुर, 3:02 बजे भाटापारा और 4:25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छिवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि 10 फरवरी सोमवार को वाराणसी से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 4:04 बजे रायपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़िए- मध्य प्रदेश के खंडवा में रैगिंग का मामला सामने आया है... जूनियर्स का आरोप है कि सीनियर्स उनसे लड़कियों के मार्क्स लाने को कहते हैं

बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस शनिवार 22 फरवरी को सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और रायपुर सुबह 9:55 बजे तथा रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार 24 फरवरी को वाराणसी से सुबह 10 बजे रवाना होगी और रायपुर सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag