- Special Trains: अब हर तीन महीने में एक्सटेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें

Special Trains: अब हर तीन महीने में एक्सटेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर से बांद्रा, पुणे और कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें अब लगातार चलाई जाएंगी। पहले इन्हें दिसंबर तक ही चलाने की योजना थी। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को जारी रखने का फैसला किया गया है।

जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि बढ़ा दी गई है, जिसके बाद जबलपुर से पुणे, बांद्रा और कोयंबटूर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। फिलहाल इन ट्रेनों को दिसंबर तक चलाने पर सहमति बनी थी।

यह भी पढ़िए- रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए कल से हवाई सेवा शुरू

जनवरी से इनके पहिए जाम होने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। इस बार बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई समय अवधि तीन-तीन महीने नहीं रखी गई है। यानी अब ये ट्रेनें लगातार चलाई जाएंगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

जबलपुर के अलावा रेलवे ने भोपाल रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि भी बढ़ा दी है। जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 02134 3 जनवरी से चलेगी। ट्रेन 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 4 जनवरी से चलेगी।

इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच और छह तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच हैं। इसके अलावा 11 स्लीपर और दो सामान्य कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन 24 कोच के साथ चलेगी।

जबलपुर-पुणे स्पेशल की समय अवधि भी बढ़ाई गई

जबलपुर और पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन 5 जनवरी को जबलपुर से और 6 जनवरी को पुणे से चलेगी। इस ट्रेन में दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, पांच तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, आठ स्लीपर क्लास और दो पार्सल कोच हैं।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

इसके साथ ही जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल की समय अवधि भी बढ़ाई गई है। ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 3 जनवरी से चलेगी। ट्रेन 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 जनवरी से चलेगी।

इसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, छः तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी तथा दो सामान्य श्रेणी के कोच हैं।

यह भी पढ़िए- Ott Release This Week: 16 से 22 दिसंबर के बीच Ott पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag