- एनएच रूट डायवर्ट: जबलपुर के पास एनएच 30 पर पुल मरम्मत का काम, 25 किलोमीटर घूमकर गुजरेंगे वाहन

एनएच रूट डायवर्ट: जबलपुर के पास एनएच 30 पर पुल मरम्मत का काम, 25 किलोमीटर घूमकर गुजरेंगे वाहन

जबलपुर के पास बरेला से मानेगांव जाने वाले वाहनों को करीब डेढ़ महीने तक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। यहां नर्मदा नदी के पास रेलवे ओवर ब्रिज का काम होना है। इस वजह से यह रूट बंद रहेगा।

बरेला और मानेगांव से गुजरने वाले वाहनों को अब थोड़ा लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। बरेला और मानेगांव के बीच नर्मदा नदी से करीब एक किलोमीटर पहले बने रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी दो-तीन दिन बाद इस रूट को बंद कर देगा। करीब डेढ़ महीने तक यह रूट बंद रहेगा।

यह भी पढ़िए- अरब देशों में हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे पाकिस्तानी, UAE और सऊदी अरब से सम्मान मिलने के बाद पाकिस्तान को आई होश

एनएचएआई एक-दो दिन में इसके आदेश जारी कर देगा। रूट परिवर्तन के लिए विभाग ने कलेक्टर से अनुमति ले ली है। जिसके बाद रायपुर जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर जाने के लिए मंडला होते हुए लखनादौन जाना पड़ेगा। ऐसे में कुछ वाहनों को 25 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

नर्मदा पर भी बनना है पुल

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अमृत साहू ने बताया कि रिंग रोड का पहला भाग मानेगांव से बरेला के बीच बनाया जा रहा है। इस मार्ग पर नर्मदा पर पुल बनना है। नर्मदा से एक किलोमीटर पहले बने इस रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत की जा रही है।

वहीं रिंग रोड के नीचे नर्मदा पर पुल बनाने का काम होना है, जिसके चलते यह मार्ग बंद कर दिया गया है। विभाग ने मार्ग परिवर्तन के लिए कलेक्टर से अनुमति भी ले ली है।

मार्ग में इस तरह होगा परिवर्तन

भोपाल जाने वाले वाहन

इस खंड से मालवाहक वाहनों का यातायात संचालित होता है। भोपाल की ओर जाने वाले वाहनों को आंगन तिराहा-घंसौर-लखनदौन मार्ग से अपने गंतव्य पर जाना चाहिए।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

कटनी की ओर

इस खंड से मालवाहक वाहनों का यातायात संचालित होता है। कटनी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को निवास-कुंडम-शहडोल मार्ग से अपने गंतव्य पर जाना चाहिए। कटनी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को फूलसागर-निवास-कुंडम मार्ग से अपने गंतव्य पर जाना चाहिए।

मंडला-रायपुर की ओर

मंडला-रायपुर की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को लखनदौन-घंसौर मार्ग से अपने गंतव्य पर जाना चाहिए।

यह भी पढ़िए- मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने छोड़ा अपना वेतन, कहा- हमारे नहीं, भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में हो रहे हैं काम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag