- पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आया था खरगोन का सिग्नूर, 11 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आया था खरगोन का सिग्नूर, 11 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पंजाब से अवैध हथियार खरीदने खरगोन के सिगनूर आए आरोपियों को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 अवैध हथियार बरामद हुए हैं। वे हथियार खरीदकर लौट रहे थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो एक आरोपी भाग गया।

पुलिस की लगातार निगरानी और कार्रवाई के बावजूद भी जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और हथियार निर्माण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आए एक तस्कर को पकड़ा है।

उसका साथी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से 11 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें सात देशी पिस्तौल और 04 देशी बंदूकें शामिल हैं। आरोपियों के पास से 2 लाख 35 हजार रुपये कीमत के अवैध हथियार और एक कार भी जब्त की गई है। इस मामले में आरोपी का साथी और हथियार बेचने वाला व्यक्ति फरार है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

खरगोन-खंडवा मार्ग पर नाकाबंदी

एसपी धर्मराज मीना ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोगावां थाना पुलिस ने ग्राम बिलाली के पास खरगोन-खंडवा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर घेराबंदी की। इस दौरान यहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया।

कार में दो युवक सवार थे, जिनमें से एक पुलिस की घेराबंदी देखकर भाग निकला, जबकि दूसरे युवक को कार से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गगनदीप सिंह पुत्र परविंदर सिंह जाति दीमन निवासी वार्ड नंबर 3 बलाचौर जिला नवाशहर राज्य पंजाब है।

यह भी पढ़िए- भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापेमारी में 150 से ज्यादा बेनामी संपत्तियां उजागर

बैग में मिले हथियार

तलाशी लेने पर उसके पास से 1 देशी पिस्तौल मिली, जबकि कार में मिले बैग में 6 देशी पिस्तौल और 4 देशी कट्टे मिले। पूछताछ में गगनदीप ने बताया कि मौके से भागने वाले का नाम सुनील है, जो भी बलाचौर पंजाब का रहने वाला है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

पुलिस ने मामला दर्ज किया

उक्त अवैध हथियारों का सौदा गांव सिगनूर निवासी विशाल सिकलीगर और उसके दोस्त गांव रेतवा निवासी रवि से 1 लाख 70 हजार रुपये में हुआ था, जिनसे पैसे देकर ये हथियार खरीदे गए थे। उक्त मामले में पुलिस ने रेतवा निवासी विशाल सिकलीगर, रवि व मौके से फरार हुए सुनील के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

फरार आरोपी पर इनाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुदयाल पिता विशाल सिकलीगर निवासी सिगनूर भी अवैध हथियार व्यापार के मामले में जिला जेल खरगोन में बंद है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर 3.3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़िए- मध्य प्रदेश के 14 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरा, कई इलाकों में छाने लगे बादल

कार्रवाई में एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां दिनेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में रितेश तायड़े, शेख शकील, दिलीप ठाकरे, भोला प्रसाद, लखन कुशवाह, राहुल, हेमंत सपकाले, मोहम्मद फारुख, जितेंद्र कौरव, अखिलेश, गोविंद खन्ना सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मी एवं साइबर सेल टीम शामिल थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag