- छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की, तीन दिन में तीसरी घटना

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की, तीन दिन में तीसरी घटना

छत्तीसगढ़ में लगातार कमजोर पड़ रहे नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। मुखबिरी के आरोप में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है। बीजापुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली के दो और कामकानार गांव के एक युवक समेत तीन ग्रामीणों की नक्सलियों ने तीन दिन के अंदर हत्या कर दी है।

 

दो दिन पहले नक्सलियों ने कोरचोली में जन अदालत लगाकर गांव के दो युवकों की पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी थी। नक्सलियों के डर से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

इधर, नक्सलियों ने रविवार को रेड्डी गांव के गुन्नापारा साप्ताहिक बाजार से कमकानार निवासी युवक मुकेश हेमला (24) को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया।

 

जब नक्सली उसका अपहरण कर रहे थे, तब उसके साथियों ने युवक को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन नक्सलियों ने उन पर बंदूक तान दी। अपहरण के बाद सोमवार सुबह युवक का शव गुन्नापारा और कमकानार के बीच मिला।

 

घटना स्थल पर मिले पर्चे में गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। परिजनों ने इसकी सूचना गंगालूर थाने को दी है। गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने कमकानार निवासी युवक को बंधक बनाकर आधी रात को उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। कोरचोली क्षेत्र में दो युवकों की हत्या की जानकारी मिली है, लेकिन घटना के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं है। रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़िए- पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आया था खरगोन का सिग्नूर, 11 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

 सूचना के बाद कोरचोली गांव में पुलिस पार्टी भेजी गई है। यहां आपको बता दें कि इस साल सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाया है और मुठभेड़ों में 200 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। सीधी मुठभेड़ों में लगातार मात खा रहे नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बनाकर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल नक्सलियों ने अब तक 70 से ज्यादा आम लोगों की हत्या की है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

यह भी पढ़िए- भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापेमारी में 150 से ज्यादा बेनामी संपत्तियां उजागर

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag