इंदौर में क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर खाना डिलीवर कर रहे एक युवक को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रोक लिया। इसके बाद उसे सांता क्लॉज की ड्रेस उतारने को कहा गया। युवक ने कहा कि उसे जोमैटो कंपनी ने इसे पहनने को कहा है। इस पर संगठन के लोगों ने कहा कि तुम हिंदू त्योहारों पर भगवा क्यों नहीं पहनते।
शहर में कई जगहों पर क्रिसमस मनाया जा रहा था, वहीं भंवरकुआं थाने से कुछ ही दूरी पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के कपड़े उतरवा दिए।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे भंवरकुआं से लेकर टावर चौराहे के बीच कई जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय खड़े थे, जिनमें से कुछ ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहन रखी थी। डिलीवरी ब्वॉय से बात की गई तो उसने बताया कि उसे कंपनी की ओर से यह ड्रेस पहनने को कहा गया है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
हमने उसे समझाया कि हिंदू त्योहारों पर भगवा क्यों नहीं पहनते। जोमैटो से ज्यादातर डिलीवरी हिंदू ही करते हैं। यह ड्रेस पहनकर आप उन्हें क्या संदेश देंगे। इसके बाद डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी ने उसे यह पहनने को कहा है, लेकिन हिंदू जागरण मंच के दबाव के चलते अर्जुन को सांता क्लॉज की ड्रेस उतारनी पड़ी।
महिला मजिस्ट्रेट की शिकायत पर तेजाजी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के घर पर जबरन कब्जा कर लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक उज्जैन जिले में पदस्थ मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) का खंडवा रोड स्थित श्री कृष्ण विहार कॉलोनी में मकान है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
वह खुद होम लोन की किश्तें जमा करती हैं। उन्होंने भरण-पोषण के लिए मकान की चाबियां पूर्व जज एमपी तिवारी को सौंपी थीं। आरोपी उमंग नीमा ने मकान 15 दिन के लिए किराए पर लिया था। उसने जरूरत बताई और कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है।
तिवारी ने आरोपी को मकान किराए पर दे दिया था। उसकी नीयत खराब हो गई और उसने मकान खाली करने से मना कर दिया। शिकायत करने पर उसने एक बार मकान खाली कर दिया, लेकिन ताला तोड़कर दोबारा घर में घुस गया और मजिस्ट्रेट को ब्लैकमेल करने लगा। उसने हाईकोर्ट में शिकायत करने की धमकी दी।
आरोपी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी को आसानी से नौकरी से निकाला जा सकता है। शिकायत करने पर जांच शुरू की जा सकती है। आरोपी ने मकान बेचने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि 21 दिसंबर को उसने उसके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे मजिस्ट्रेट घायल हो गई।