- इंदौर में 31 दिसंबर की रात 10:30 बजे तक ही संगीत बजाया जा सकेगा, रात 11:30 बजे तक ही पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे

इंदौर में 31 दिसंबर की रात 10:30 बजे तक ही संगीत बजाया जा सकेगा, रात 11:30 बजे तक ही पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे

इंदौर में नए साल 2025 का जश्न मनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 31 दिसंबर की रात को पुलिस बार, रेस्टोरेंट और होटलों पर नजर रखेगी। आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी। जगह-जगह ब्रीथलाइजर से जांच की जाएगी।

पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वालों को चेतावनी दी है। पुलिस ने नाच-गाना और शराब पार्टी पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। संगीत प्रेमी रात 10:30 बजे तक ही तेज आवाज में संगीत बजा सकते हैं। इसके बाद पुलिस खुद आकर इसे बंद करवाएगी।

यह भी पढ़िए- वर्कआउट से पहले खाना बेहतर है या वर्कआउट के बाद, पढ़ें इस दुविधा का समाधान

 पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने चारों जोन के डीसीपी के साथ ट्रैफिक और हेडक्वार्टर डीसीपी को 31 तारीख की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने साफ कहा कि पार्टी और डांस के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल, रिसॉर्ट और गार्डन में होने वाले आयोजनों के लिए अनुमति लेनी होगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

पुलिस ने इसके लिए कई शर्तें लगाई हैं। डीसीपी ने रात 10:30 बजे तक ही संगीत बजाने की अनुमति दी है। शराब के लिए लाइसेंस की शर्तों का पालन करना जरूरी है। रात 11:30 बजे के बाद शराब बिल्कुल नहीं पीने दी जाएगी। खाना खा रहे लोगों को पुलिस जबरन नहीं उठाएगी, लेकिन शराब मिली तो होटल-बार बंद करा दिया जाएगा।

 

इसी तरह खुले में संगीत बजाने की अनुमति नहीं होगी। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक पुलिस प्रमुख चौराहों पर सख्त चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। पुलिसकर्मी जगह-जगह ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग करेंगे। बाईपास पर फार्म हाउस और रिसॉर्ट पर ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी।

 

पब में महिला पर बीयर की बोतल से हमला

बुधवार रात विजय नगर थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवती पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंचे और एक आरोपी की पिटाई कर दी। आरोपी खुद को गैंगस्टर सलमान लाला गैंग का सदस्य बता रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 पंचम की फेल निवासी 22 वर्षीय युवती भमौरी स्थित फीचर्स पब में पार्टी करने आई थी। आरोपी शोएब पुत्र नौशाद खान निवासी सिल्वर कॉलोनी खजराना, शोएब उर्फ ​​अरहान उर्फ ​​सोएब पुत्र मोहम्मद सईद निवासी मेवाती मोहल्ला, हर्षोल उर्फ ​​कान्हा पुत्र गोपाल पिपलोदिया निवासी काछी मोहल्ला ने युवती के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

यह भी पढ़िए- मनमोहन सिंह का निधन: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सात दिन का राष्ट्रीय शोक; पीएम मोदी और अमित शाह आवास पहुंचे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag