मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए नया साल बड़े अवसर लेकर आ रहा है। कर्मचारी चयन बोर्ड यानी ईएसबी ने साल 2025 में शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां करने की योजना तैयार की है। इनमें कुछ पद ऐसे भी हैं, जिनके लिए अभ्यर्थी सालों से इंतजार कर रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) ने वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
ईएसबी वर्ष भर में 15 भर्ती, पात्रता और पांच प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। ईएसबी 15 फरवरी से ग्रुप-5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती से परीक्षाएं शुरू करेगा। इसी तरह मई माह में पांच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें तीन भर्ती और दो प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
मार्च में होने वाली माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन एवं नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा तथा उपरोक्त विषयों के लिए माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा को खास बताया जा रहा है।
इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी वर्षों से तैयारी कर रहे हैं। ईएसबी ने भर्ती परीक्षाओं में पदों की अनुमानित संख्या भी जारी कर दी है। इसमें माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन एवं नृत्य) तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षकों के 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
इस बीच ग्वालियर से खबर है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अंचल के शिक्षा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं के अंकों को लेकर आदेश जारी किया है। अंचल के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के अंक अपडेट नहीं किए गए हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस पर चिंता जताई है और सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है।
इस निर्देश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अभी तक अपडेट नहीं हुए हैं। ऐसी स्थिति में सभी महाविद्यालयों को उक्त अंक 30 दिसंबर तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करने होंगे। यदि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्धारित समयावधि में विद्यार्थियों के अंक अपडेट नहीं किए जाते हैं, तो ऐसे विद्यार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा तथा उसका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।