- सौरभ शर्मा न्यूज़: रिटायर्ड डीएसपी के दामाद के फार्म हाउस पर 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए से भरी कार मिली

सौरभ शर्मा न्यूज़: रिटायर्ड डीएसपी के दामाद के फार्म हाउस पर 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए से भरी कार मिली

परिवहन विभाग के धनाढ्य पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद पूरे देश में मध्य प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल में जिस फार्म हाउस में 52 किलो सोना और रुपयों से भरी कार मिली थी, उसका मालिक कौन है।

लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के धनाढ्य पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल में मेंडोरी के जंगलों में स्थित घर पर छापा मारा तो पता चला कि जिस फार्म हाउस से 52 किलो सोना और रुपयों से भरी कार मिली है, वह रिटायर्ड डीएसपी के दामाद विनय हसवानी का है। रिटायर्ड डीएसपी ग्वालियर के रहने वाले हैं। सौरभ रिटायर्ड डीएसपी के रिश्तेदार भी हैं।

यह भी पढ़िए- गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, उसकी सांसें चल रही हैं लेकिन हालत गंभीर

ग्वालियर पुलिस विभाग में भी इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। यह कार यहां कैसे पहुंची, किसकी इजाजत से कार यहां रखी गई, ये सारे सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। खुद जांच एजेंसियां ​​और भोपाल का रातीबड़ थाना पुलिस भी जवाब तलाश रही है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

विनय की शादी रिटायर्ड डीएसपी की छोटी बेटी से हुई थी।

  •  भोपाल के मेंडोरी जंगल में जिस जगह कार के अंदर सोना और करीब 10 करोड़ रुपए मिले, वह विनय हसवानी का बताया जा रहा है। विनय ग्वालियर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी के दामाद हैं।
  • डीएसपी की छोटी बेटी की शादी विनय से हुई है। सौरभ भी मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। यह कनेक्शन सिर्फ रिटायर्ड डीएसपी के दामाद से ही नहीं है, बल्कि सौरभ शर्मा रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी की बहन के बेटे भी हैं।
  • वह रिटायर्ड डीएसपी के भतीजे हैं। कुछ अन्य पुलिस अधिकारी भी सौरभ के रिश्तेदार हैं। वहीं उनकी पत्नी दिव्या के बारे में कहा जा रहा था कि वह जबलपुर की रहने वाली हैं, लेकिन दिव्या का पूरा परिवार थाटीपुर इलाके में रहता है।

ईडी की छापेमारी के बाद रिश्तेदार भी दहशत में

 ईडी ने विनय नगर स्थित सौरभ शर्मा के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद रिश्तेदार भी दहशत में हैं। सौरभ की काली कमाई के जानकार ग्वालियर में हैं। पता चला है कि सिटी सेंटर स्थित घर से चेकपोस्ट का सौदा हुआ था। इसके बाद सिटी सेंटर स्थित एक दुकान पर भी रकम जमा कराई गई। यहां से कलेक्शन सौरभ तक पहुंचा।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

लोकायुक्त डीजी बोले- कोई जानकारी नहीं

हाउस पर सोना और रकम से भरी कार खड़ी मिली। फार्म हाउस संचालक से पूछताछ नहीं हो पाई है। इस संबंध में लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। नोटिस दिया गया है या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ि- इंदौर मेट्रो रेल: जनवरी के अंत तक इंदौर में शुरू हो जाएगी मेट्रो, किराया होगा 10 रुपए

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag