- महाकाल दर्शन: नए साल पर श्रद्धालु 45 मिनट में कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन

महाकाल दर्शन: नए साल पर श्रद्धालु 45 मिनट में कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन

इस बार मंदिर समिति 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां कर रही है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु आएंगे। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति सुविधा के लिए व्यवस्थाएं कर रही है। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें, इसके लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए- ओंकारेश्वर मंदिर: ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग पर रोक रहेगी

श्री महाकाल महालोक से श्रद्धालु कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ से मंदिर में प्रवेश करेंगे। इस व्यवस्था से श्रद्धालु करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन का दावा है कि सुचारू दर्शन व्यवस्था से श्रद्धालु करीब 45 मिनट में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। नईदुनिया ने मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की रिपोर्ट दी है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

यहां श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकेंगे

  • हरिफाटक ब्रिज के नीचे और हाट बाजार परिसर
  • कर्कराज, कालोता और भील समाज धर्मशाला परिसर
  • कार्तिक मेला ग्राउंड और माधव सेवा न्यास परिसर

यहां से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

  • सामान्य दर्शनार्थी: चारधाम मंदिर के सामने दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के बाद श्रद्धालु श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर सुविधा केंद्र, महाकाल टनल-1 से शक्तिपथ होते हुए गणेश मंडप पहुंचेंगे और भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
  • वीआईपी: प्रोटोकॉल के तहत आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी नीलकंठ गेट से हरिफाटक ओवर ब्रिज होते हुए बेगमबाग होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
  • वृद्ध, दिव्यांग: नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। यहां निशुल्क व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दर्शन के बाद यहां से होगी निकासी

भगवान महाकाल के दर्शन के बाद श्रद्धालु गेट नंबर 10 या निर्माल्य द्वार से मंदिर से बाहर आएंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा होते हुए पुन: चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधाएं निशुल्क रहेंगी

  • जूता स्टैंड: भील समाज की धर्मशाला, चारधाम मंदिर, अवंतिका द्वार के सामने निशुल्क जूता स्टैंड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • भोजन प्रसादी: श्री महाकाल महालोक के सामने मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • पेयजल: करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग पर कई स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था रहेगी।

यहां से श्रद्धालु प्रसाद खरीद सकेंगे

मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के पास और पार्किंग में लड्डू प्रसाद काउंटर लगाए जाएंगे। यहां से श्रद्धालु लड्डू प्रसाद खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़िए- South Korea Plane Crash Video: साउथ कोरिया में विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ... 181 यात्री थे सवार, 179 की मौत

भस्म आरती के दर्शन मोबाइल से होंगे

आम दर्शनार्थी भस्म आरती के दर्शन मोबाइल से कर सकेंगे। मंदिर समिति ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग व्यवस्था स्थगित कर दी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag