- साल 2024 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम...प्रयागराज महाकुंभ के जरिए पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश

साल 2024 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम...प्रयागराज महाकुंभ के जरिए पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। 29 दिसंबर को हुआ यह कार्यक्रम इस साल का आखिरी कार्यक्रम था। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने आगामी 26 जनवरी और प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। उन्होंने 26 जनवरी 2025 का जिक्र किया और कहा कि संविधान लागू हुए 75 साल हो जाएंगे। पीएम मोदी ने प्रयागराज कुंभ के जरिए एकता का संदेश देने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़िए- South Korea Plane Crash Video: साउथ कोरिया में विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ... 181 यात्री थे सवार, 179 की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में तकनीकी सुविधाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने दो नारे दिए। पहला- 'महाकुंभ का संदेश, पूरा देश एक हो' और दूसरा- 'गंगा की अविरलता बनी रहे, हमारा समाज न बंटे'।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

मन की बात हाइलाइट्स 29 दिसंबर, 2024

  • 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो जाएंगे। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारा मार्गदर्शक है, हमारा मार्गदर्शक है।

 

  • देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक विशेष वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
  • आप संविधान को अलग-अलग भाषाओं में पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में सवाल भी पूछ सकते हैं। मेरा 'मन की बात' के श्रोताओं, स्कूल जाने वाले बच्चों, कॉलेज जाने वाले युवाओं से अनुरोध है कि वे इस वेबसाइट पर जरूर जाएं और इसका हिस्सा बनें।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

  • महाकुंभ की विशेषता इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ जुटते हैं। लाखों साधु-संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेक अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बन जाता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं, कोई बड़ा नहीं, कोई छोटा नहीं। विविधता में एकता का ऐसा नजारा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

पीएम मोदी ने बताया कुंभ में क्या होगा खास

पहली बार कुंभ आयोजन में अल चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। अल चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में हासिल की जा सकेगी। कोई भी व्यक्ति टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर इस चैटबॉट से किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।

यह भी पढ़िए- MP Board Exam Center: इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए मशीन तय करेगी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष का नाम

केटीबी यानी कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय

पीएम ने बताया कि केटीबी यानी कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय... आपको पता होगा कि यह बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज है और इसका नाम केटीबी- भारत हैं हम है। अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीनों एनिमेशन किरदार हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी चर्चा कम ही होती है। हाल ही में गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसके सीजन-2 को बेहद खास अंदाज में लॉन्च किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag