भिंड जिले के मालनपुर में जमीन विवाद को लेकर किसानों और कॉलोनाइजरों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मालनपुर के लहचूरा स्थित जादौन फार्म हाउस पर 40 बीघा जमीन पर सरसों की खेती को उजाड़कर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्री बनाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
फायरिंग में कॉलोनाइजर पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
गांव वाले जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे थे
जादौन फार्म हाउस लहचूरा गांव के पास है। फार्म हाउस से करीब 1700 बीघा जमीन जुड़ी हुई है। लहचूरा, महौण व आसपास के ग्रामीण कुछ जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे थे। कुछ समय पहले फार्म हाउस मालिक ने 133 एकड़ जमीन राजराजेश्वर डेवलपमेंट व रामसिया डेवलपमेंट के संचालकों को बेच दी थी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
कॉलोनाइजर 40 बीघा जमीन पर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहे थे। तीन तरफ से बाउंड्री बनकर तैयार थी। रविवार को लहचूरा गांव की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनानी शुरू की। यहां जमीन पर बोई गई सरसों को बुलडोजर चलाकर साफ किया जा रहा था।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
दोपहर में ग्रामीण एकत्र हो गए और विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने पहले बाउंड्रीवाल तोड़ दी और फिर वहां रखी कुर्सियां भी तोड़ दीं। इस दौरान दोनों तरफ से हाथापाई हुई। इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग में कॉलोनाइजर पक्ष से 45 वर्षीय अमरीश सिंह तोमर पुत्र कृष्णवीर सिंह तोमर निवासी बिंदवा थाना पोरसा और 40 वर्षीय संतोष शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी पेनई थाना पोरसा घायल हो गए। अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।
संतोष को गंभीर हालत में ग्वालियर जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कॉलोनाइजर की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।