- MP Crime: सरपंच ने ही शुरू किया था जिले में नशे का कारोबार, 10 लाख 60 हजार की MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

MP Crime: सरपंच ने ही शुरू किया था जिले में नशे का कारोबार, 10 लाख 60 हजार की MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

हरदा जिले में पुलिस ने 53 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में हंडिया तहसील का सरपंच भी शामिल है, जिसने जिले में ड्रग्स की तस्करी शुरू की थी। पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 60 हजार रुपए की ड्रग्स जब्त कर उन्हें जेल भेज दिया है।

जिले में एमडी (ड्रग्स) की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 53 ग्राम एमडी (ड्रग्स) जब्त की गई, जिसकी कीमत 10 लाख 60 हजार है। एक सफेद रंग की कार भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग ड्रग्स की तस्करी में किया जाता था। आरोपियों में से एक हंडिया तहसील की ग्राम पंचायत बैड़ी का सरपंच है।

यह भी पढ़िए- गोरखपुर एक्सप्रेस की जेनरेटर कार चकरेल से टकराई, डीजल टैंक फटने से दो घंटे रुकी रही ट्रेन

 एसपी ने बताया कि सरपंच ने ही जिले में सबसे पहले ड्रग्स की तस्करी शुरू की थी। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों को इंदौर रोड स्थित पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

सिविल लाइंस थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हंडिया थाना क्षेत्र के रेवापुर निवासी स्थाई वारंटी परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई (49 वर्ष) कार से हंडिया से हरदा आ रहा है।

 

आरोपी परमानंद पर पहले से ही आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने परमानंद के साथ कार से बैड़ी सरपंच रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई (62 वर्ष) और नीमगांव निवासी हरिशंकर पिता बलराम विश्नोई (47 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

लोअर की जेब में रखी थी नशीली दवाई

तलाशी के दौरान परमानंद के लोअर की दाहिनी जेब में एक सफेद रंग की पन्नी मिली, जिसमें नशीली दवाई थी। कार में बैठे हरिशंकर और रामदयाल घबरा गए और उन्होंने अपने पास रखी सफेद रंग की पन्नी, जिसमें उसी तरह का पदार्थ था, सड़क पर फेंक दी और भागने की कोशिश की। पूछताछ में पता चला कि फेंकी गई पन्नी में एमडी नशीली दवाई थी।

परमानंद से 3.20 लाख रुपए कीमत के 16 ग्राम, रामदयाल से 3.40 लाख रुपए कीमत के 17 ग्राम तथा हरिशंकर से 4 लाख रुपए कीमत के 20 ग्राम मादक पदार्थ जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़िए- 31 दिसंबर की रात इंदौर के आसपास रिसॉर्ट, फार्म हाउस और होटलों में होने वाली पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी

हरदा को नशा मुक्त बनाया जाएगा

इस मामले को लेकर एसपी अभिनव चौकसे ने रविवार दोपहर 3 बजे एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसपी चौकसे ने बताया कि रामदयाल बैड़ी का सरपंच है, जिसने जिले में एमडी ड्रग्स बेचने की शुरुआत की। सरपंच जैसे महत्वपूर्ण और सम्मानित पद पर रहते हुए वह जिले में नशे का कारोबार करता है। एसपी ने बताया कि जल्द ही हरदा को नशा मुक्त बनाया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag