- पीर पंजाल में 50 आतंकियों की तलाश में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है, डोडा, किश्तवाड़ से लेकर रियासी तक सुरक्षाबलों का अभियान तेज?

पीर पंजाल में 50 आतंकियों की तलाश में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है, डोडा, किश्तवाड़ से लेकर रियासी तक सुरक्षाबलों का अभियान तेज?

आपको यह भी बता दें कि इस ऑपरेशन की सफलता में खुफिया एजेंसियों की भूमिका के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मिली जानकारी भी काफी अहम साबित हो रही है। ग्रामीण इलाकों से मिलने वाले ग्राउंड इनपुट के आधार पर सुरक्षा बल आतंकियों की संभावित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। 


सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल पर्वतीय क्षेत्र और उसके दक्षिणी हिस्सों में एक बड़े पैमाने पर और सुनियोजित आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े लगभग 40-50 आतंकवादियों का पता लगाना और उन्हें बेअसर करना है।

 आपको बता दें कि उधमपुर, रियासी, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 30 आतंकवादी सक्रिय बताए जाते हैं। राजौरी और पुंछ जिलों में 15-20 अन्य आतंकवादी मौजूद हैं। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, इनमें से 80-85% आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं जो घुसपैठ कर घाटी में छिपे हुए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag