बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने बिहार को लूटा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार के दौरे पर हैं। शुक्रवार को मोतिहारी में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने हमेशा बिहार को लूटा है, ये लोग बिहार से बदला ले रहे हैं। पीएम मोदी ने 7 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पटना को पुणे और गया को गुरुग्राम जैसा बनाया जाएगा।
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास रचा है। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई थी। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार के लिए एक नया भविष्य भी गढ़ेगी। आज यहाँ से 7 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। मैं आप सभी और बिहार की जनता को इन विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूँ।"
बिहार आंदोलनों की धरती है - प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिहार की धरती आंदोलनों की धरती है। अब यह धरती बिहार को विकास की नई दिशा देगी। एनडीए सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस-राजद सरकार ने हमेशा बिहार को लूटा है। 2014 के बाद आपने मुझे केंद्र में सेवा का मौका दिया, हमने बदले की इस राजनीति को खत्म किया। आज की पीढ़ी के लिए यह जानना ज़रूरी है कि दो दशक पहले बिहार के हक़ का पैसा कैसे लूटा गया था।"
मोतिहारी मुंबई जैसा बनेगा - प्रधानमंत्री मोदी
मुंबई और जैसे शहरों का ज़िक्र करते हुए गुरुग्राम, पीएम मोदी ने कहा, "हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में मोतिहारी पूर्व में वैसे ही जाना जाए जैसे मुंबई पश्चिम भारत में है। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया जी में भी अवसर पैदा हों। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। सूरत की तरह संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर भी पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित करें। बेंगलुरु की तरह बीरभूम के लोग भी तरक्की करें।"