- तूफान की चपेट में आने से नाव डूबी, 30 की मौत, 40 यात्रियों को सुर‎क्षित ‎निकाला

तूफान की चपेट में आने से नाव डूबी, 30 की मौत, 40 यात्रियों को सुर‎क्षित ‎निकाला

मनीला। भयंकर तूफान की चपेट में आने से एक नाव डूब गई, ‎जिसमें सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जब‎कि अनेक लोग अभी भी लापता हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार फिलीपीन की राजधानी मनीला के पास गुरुवार को एक झील में नाव पलट गई थी। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 40 यात्रियों को बचा लिया गया है, जबकि कइयों के ढूंढ़ने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है ‎कि नाव तेज हवाओं के कारण रिजाल प्रांत के बिननगोनन के पास लागुना डी खाड़ी में डूब गई।

बांदा : नदी में नाव डूबने से 30-40 लोग लापता, अब तक मिले चार शव - The  Netizen News
 फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि एमबीसीए प्रिंसेस अया बिननगोनन बंदरगाह से लगभग 50 गज की दूरी पर यह नाव पलट गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे हुई जब मोटर चालित नाव तेज हवाओं से टकरा गई, जिससे यात्री घबरा गए और बंदरगाह की ओर समूह बनाकर चले गए, तभी यह नाव पलट गई। बता दें ‎कि फिलीपीन इस समय शक्तिशाली तूफान डोक्सुरी फिलीपींस से गुजर रहा है।
ये भी जानिए.......

बांग्लादेश में बड़ा नाव हादसा, दुर्गा पूजा में जा रहे 24 लोगों की मौत, कई  लापता - At least 24 people drowned and several went missing after a boat  capsized in Bangladesh ntc - AajTak
हालां‎कि ‎फिलहाल बचाए गए व्यक्तियों और हताहतों की संख्या को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है और अभी भी जांच की जा रही है।फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) के एक अधिकारी ने कहा कि बचाए गए और हताहतों की संख्या अभी तक नहीं गिनी गई है, क्योंकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है ‎कि इस साल मार्च में भी फिलीपींस के दक्षिणी बंगसामोरो क्षेत्र के बेसिलन प्रांत में बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में एक नाव में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की जान चली गई थी।
Philippines: 26 people killed after overloaded ferry capsizes amid Typhoon  Doksuri winds | Philippines | The Guardian

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag