- अंतिम पंघल कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में हारीं

अंतिम पंघल कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में हारीं

बेलग्रेड । विश्‍व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के 53 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान अं‎तिम पंघल हार गई हैं। वह बेलारूस की वेनेसा कलादज़िंस्काया से 4-5 से हार गई हैं। अब भारतीय पहलवान अंतिम पंघल कांस्य पदक और 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा के लिए लड़ेंगी। स्वर्ण पदक के मुकाबले में अब कलादजिंस्काया का मुकाबला जापान की अकारी फुजिनामी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ग्रीस की मारिया प्रेवोलाराकी को हराया था।

World Wrestling Championship 2023: अंतिम पंघाल सेमीफाइनल में हारी
ये भी जानिए..................................

 गौरतलब है ‎कि कलादज़िंस्काया ने पहले राउंड के अंत में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर अंतिम को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे राउंड में 19 साल के अंतिम ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन बढ़त लेने में नाकाम रहे और मुकाबला हार गए। इससे पहले दिन में अंतिम ने मौजूदा विश्‍व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराया। युवा भारतीय खिलाड़ी एक समय 0-2 से संघर्ष कर रही थीं, लेकिन उन्‍होंने धैर्य बनाए रखते हुए मैच 3-2 से जीत लिया है।
WWC: अंतिम पंघाल सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य और ओलंपिक कोटा हासिल करने को  लड़ेंगी मुकाबला - World Wrestling Championships 2023 Antim Panghal loses in  semi final

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag