-
जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद व पलवल जिला में विकास की नई संभावनाएं खुलीं:सीएम खट्टर
फरीदाबाद । हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद व पलवल जिला में विकास की नई संभावनाएं खुलीं हैं। ऐसे में जेवर से लगते हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल जिलों का सुनियोजित विकास हो इसके लिए नया मास्टर प्लान बनाया जाएगा। सीएम बुधवार को एफएमडीए की चौथी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में एफएमडीए के माध्यम से फरीदाबाद के विकास को गति देने के लिए 878.23 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।
इस बैठक में साल 2031 तक जनसंख्या वृद्धि और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकताओं की कल्पना करते हुए शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार नागरिक सेवाओं को बढ़ाने और बेहतर पर्यावरण में योगदान देने के लिए तैयार की गई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद के भविष्य के दृष्टिकोण और विजन के साथ एफएमडीए ने शहर में 2031 तक अनुमानित जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत विकास योजना विकसित की है। अगले कुछ सालों में फरीदाबाद के विस्तार और विकास में सहयोग के लिए प्राधिकरण की बैठक में कुछ प्रमुख विकास योजनाएं प्रस्तुत की गईं।
कई प्रस्तावित परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है और आगे के कार्य क्षेत्र को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद विकास योजना-2031 के अनुसार फरीदाबाद शहर की वर्तमान और संभावित आबादी के लिए थोक पेयजल की आपूर्ति के लिए मास्टर प्लान एफएमडीए ने तैयार किया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!