-
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने अफसरों को लगाई फटकार
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में अपनी सक्रियता तेज दी है। लगातार तीसरे सप्ताह पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण में जुटी नजर आईं। सोमवार सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ दिल्ली विधानसभा से सचिवालय के बीच सिविल लाइन का दौरा किया। यहां उन्होंने टी-जंक्शन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट और वहां से रिंग रोड पर दिल्ली सचिवालय तक की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों और फुटपाथ के रखरखाव, हार्टिकल्चर, ड्रेनेज साथ ही क्रॉसिंग को सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाने की जरूरतों पर जोर दिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सड़कों और नालियों की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा से दिल्ली सचिवालय तक की सड़क शहर की सबसे प्रमुख सड़कों में से है, रोजाना इन सड़कों पर लाखों वाहन गुजरते हैं। लेकिन यहां की हालत ठीक न होना, बेहद शर्मनाक है। इसे ठीक किया जाना चाहिए। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में कोई भी रुकावट बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग नए और इनोवेटिव आइडियाज के साथ इन सड़कों को शानदार बनाने पर काम करें। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव, हार्टिकल्चर, पैदल यात्रियों की जरूरतों और सुरक्षा के मुताबिक फुटपाथ में बदलाव,पेड़ों की छंटाई आदि कार्यों को जरूरत के अनुसार दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर के अंदर इन सड़कों को बेहतर बनाने का डिजाइन तैयार करके उस पर काम शुरू कर दिया जाना चाहिए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!