-
राम मंदिर को प्राकृतिक आपदा से बचाने लगाया भूकंप मापी स्टेशन
अयोध्या । अयोध्या में राम मंदिर को भूकंप से बचाने यहां पर भूकंप मापी स्टेशन स्थापित किया गया है। इससे अब रामनगरी अयोध्या से भी जमीन में हो रही हलचल की जानकारी मिल सकेगी। इसे साथ ही आने वाले भूकंप से राम मंदिर की भी सुरक्षा हो सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में जियो स्टेशन स्थापित किया है
जिससे जमीन के भीतर होने वाली गतिविधियों का सिग्नल मिलेगा और भूकंप आने से 24 घंटे पहले ही जानकारी मिलेगी। इससे जान माल कीसुरक्षा हो सकेगी।जानकारी के अनुसार देश में 100 ऐसे स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें एक स्थान रामनगरी अयोध्या को भी मिला है, जहां पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अपना भूकंप मापन स्टेशन स्थापित किया है।
राष्ट्रीय परियोजना के तहत डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि, अयोध्या के पर्यावरण विज्ञान विभाग में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क), मुंबई की ओर से रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। इससे अयोध्या मंडल सहित अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में आने वाले संभावित भूकंपों की जानकारी मिलने से जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा। पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. जसवंत सिंह का कहना है कि इससे शोधार्थियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों में रेडॉन की मात्रा इस तरह की गतिविधि से पहले बढ़ती है। उपकरण रेडॉन की पहचान करेगा और बार्क के मॉनिटरिंग सेंटर को एक सिग्नल भेजेगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!