-
डीएमआरसी को लगा झटका आरएमबी ने रिज क्षेत्र में सड़क बनाने की मेट्रो को नहीं दी अनुमति
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को साउथ मोरफोलाजिकल रिज में दो वर्ष के लिए जगह देने से रिज प्रबंधन बोर्ड (आरएमबी) ने इंकार कर दिया है। फेज-चार के तहत प्रस्तावित नेब सराय मेट्रो स्टेशन के पास यातायात डायवर्जन के लिए डीएमआरसी ने इस जगह की मांग की थी। यहां अस्थायी सड़क बनाकर यातायात को निकाला जाना था। डीएमआरसी को जगह न देने का निर्णय हाल ही बोर्ड की बैठक में लिया गया है।
बता दें कि आरएमबी ने 2021 में एरोसिटी-तुगलकाबाद फेज-चार कारिडोर के अलाइनमेंट के लिए सेंट्रल पावर कमेटी और सुप्रीम कोर्ट को रिज क्षेत्र से निकलने की अनुमति दी थी। बोर्ड बैठक के मिनट्स के अनुसार, डीएमआरसी ने नेब सराय स्टेशन को लेकर आरएमबी को प्रस्ताव दिया था। इसमें बताया गया है कि डीएमआरसी ने इग्नू-मैदान गढ़ी से होते हुए एमबी रोड पर यातायात डायवर्ट किया है, पर यह मार्ग मौजूद यातायात के दबाव को लेकर पर्याप्त नहीं है। कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को परेशानी होने के साथ ही निर्माण में भी बाधा आ रही है इस प्रस्ताव में अस्थायी तौर पर रिज क्षेत्र के वन क्षेत्र में एक वैकल्पिक रास्ता बनाने की मंजूरी मांगी गई थी। इसके तहत आरक्षित वन क्षेत्र में 0.46 हेक्टेयर और मोरफोलाजिकल रिज क्षेत्र में 0.16 हेक्टेयर की जगह मांगी गई है।
इसमें 55 पेड़ हैं, पर आरएमबी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। आरएमबी ने रिज या रिज जैसे क्षेत्रों में पांच विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इससे लगभग 100 पेड़ों को काटने या प्रत्यारोपित करने की अनुमति मिलेगी। इन परियोजनाओं में 16.34 हेक्टेयर क्षेत्र में जेएनयू के पास इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (आइयूएसी) और मैदानगढ़ी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा विज्ञान संस्थान (सीएपीएफआइएमएस) की ओर से नए प्रयोगशाला परिसर का निर्माण शामिल है। इन्हें पिछले महीने मंजूरी मिली है। इन परियोजनाओं के लिए अब सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) से मंजूरी की जरूरत होगी। आइयूएसी की ओर से नए प्रयोगशाला परिसर के लिए 29 पेड़ प्रत्यारोपित या काटे जाएंगे। इसके 0.29 हेक्टेयर भू-आकृति विज्ञान रिज पर बनाया जाएगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!