- आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लाभार्थियों को ‎दिए जाएंगे डबल अन्नपूर्णा किट: गहलोत

आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लाभार्थियों को ‎दिए जाएंगे डबल अन्नपूर्णा किट: गहलोत

- राज्य में लगभग 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में दिया जा रहा है गैस सिलेण्डर 
जोधपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को निरन्तर महंगाई से राहत मिल रही है। महंगाई राहत कैम्पों के द्वारा 1.82 करोड़ परिवारों को 7 करोड़ से अधिक गारन्टी कार्ड दिए जा चुके हैं। 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, 25 लाख रूपए का निःशुल्क इलाज, कामधेनु योजना, न्यूनतम 1 हजार रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।

Now women in the state will get extra ration kit | CM अशोक गहलोत ने जोधपुर  में की घोषणा, लाभार्थियों से किया संवाद - Dainik Bhaskar

 प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को चरणबद्ध रूप से डेटायुक्त स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। आगामी त्यौहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने आमजन को एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा राशन किट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभों से वंचित ना रहे। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विकास का रोडमेप तैयार करने के लिए जनसहभागिता से मिशन 2030 डॉक्यूमेन्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तहत 2 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। इन सुझावों के आधार पर नीति निर्माण कर राज्य के सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जाएगा। 

ये भी जानिए..................

Jodhpur:cm गहलोत ने 18 लाख लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गैस  सब्सिडी, डबल अन्नपूर्णा किट देने की घोषणा - Jodhpur Cm Gehlot Transferred  Gas Cylinder Subsidy To The ...

इससे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण देकर शुरू की गई महिला सशक्तिकरण की मुहिम आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री गहलोत हाल ही में जोधपुर में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के 18 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में लगभग 75 करोड़ रूपए की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई की मार से महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। उन्हें राहत देने एवं रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य में लगभग 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है। साथ ही, अन्नपूर्णा योजना के तहत तेल, दाल, चीनी, मसाले युक्त राशन किट भी आमजन को दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार  जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर दे रही राहत ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag