- हमास प्रमुख की चेतावनी, जब तक एक भी इजराइली जिंदा हैं तब तक हमला जारी रहेगा

हमास प्रमुख की चेतावनी, जब तक एक भी इजराइली जिंदा हैं तब तक हमला जारी रहेगा

तेहरान । हमास के मुखिया गाजी हमद ने बड़ा बयान दिया है। यह बयान संगठन के इजरायल विरोधी रुख को बयां करने के लिए काफी है। हमाद ने कहा है कि जब तक इजरायल का सफाया नहीं होता, तब तक संगठन नहीं रुकेगा। हमाद ने कहा, इजरायल एक ऐसा देश है जिसकी हमारी धरती पर कोई जगह नहीं है। हमें उस देश को हटाना होगा।

75 साल का इतिहास, 16वीं जंग लड़ रहा इजरायल... हमास के हमले के बाद 2 धड़ों  में बंट गई दुनिया - israel controversy 75 years history fighting 16th war  World divided two

 इसके बाद उनसे सवाल किया गया क्या इसका मतलब इजरायल का विनाश है? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, हां बिल्कुल। हमास नेता ने कहा कि संगठन के आतंकी तब तक सात अक्टूबर की तरह के हमलों को दोहराते रहने वाले हैं, जब तक कि इस छोटे से मध्य पूर्वी देश में एक-एक यहूदी को खत्‍म नहीं कर दिया जाता।  गाजी हमाद के इंटरव्‍यू की एक क्लिप को यूके के विदेश मंत्री जेम्‍स क्‍लेवरली ने एक्‍स (ट्विटर) पर शेयर किया है।

ये भी जानिए...................
इजराइल की हमास को Warning, 23 लाख लोगों की भूख प्यास बंद कर दी ये कड़ी  चेतावनी - israel s warning to hamas this stern warning has stopped-mobile

हमाद का कहना है कि इजरायल को सभी फिलिस्तीन की जमीन से मिटा दिया जाना चाहिए, यानी, पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए। हमाद का दावा है कि इजरायल का अस्तित्व ही अतार्किक है। हमाद का कहना था इजरायल को सबक सिखाना होगा और इसतरह के हमले दो और तीन बार और होने है। हमाद की मानें तो उन्‍हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि इन हमलों की उन्‍हें क्‍या कीमत चुकानी पड़ेगी। संगठन का हर आतंकी शहीद होने के लिए तैयार है। हमाद यह झूठ बोलने से भी पीछे नहीं हटे कि संगठन का इरादा नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, लेकिन जमीन पर काफी मुश्किलें थीं।
Israel Hamas War: ईरान ने दी चेतावनी, कहा- अगर गाजा पर इजरायली हमले जारी  रहे तो फैल सकती है हिंसा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag