- गाजा पर मंडराते अमे‎रिकी ड्रोन ने बढ़ाई ‎चिंता,सुरंगों में ‎छिपे हमास आतं‎कियों को ढूंढ रही आईडीएफ

गाजा पर मंडराते अमे‎रिकी ड्रोन ने बढ़ाई ‎चिंता,सुरंगों में ‎छिपे हमास आतं‎कियों को ढूंढ रही आईडीएफ

तेल अवीव। इजराइल और हमास आतं‎कियों के बीच चल रही जंग को लगभग एक महीना हो गया है। अब तक हजारों लोगों की जाने चली गई है। इजराइली सेना हमास के आतं‎कियों को चुन चुन कर मार रही है। सुरंगों में ‎छिपे आतं‎कियों का खात्मा करने के ‎लिए ढूंढा जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है ‎कि गाजा पट्टी पर अमे‎रिकी ड्रोन मंडरा रहे हैं। ‎जिसको लेकर कहा जा रहा है ‎कि ये ड्रोन अमे‎रिकी बंधकों को ढूंढ रहे हैं तो दूसरी तरह यह भी माना जा रहा है ‎कि सुरंग में ‎छिपे आतं‎कियों को ड्रोन के माध्यम से खोजा जा रहा है। मतलब अमे‎रिकी बंधकों और हमास के आतं‎कियों की 
खोज के ‎लिए अमे‎रिका ने ड्रोन का सहारा ‎लिया है।
पूर्व IDF कमांडर: गाजा को 'झील' में बदलना हमास के लिए 'पाठ' हो सकता है


जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने अपने नागरिकों की जानकारी लेने के लिए ये ड्रोन उड़ाए हैं। इजरायल पर हमले के बाद हमास ने कई अमेरिकी नागरिकों को भी बंधक बना लिया था। अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि उनके 10 नागरिक लापता हैं। संभव है कि हमास के आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाया हो और सुरंगों में रखा हो। इजरायल की सेना हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरपार की लड़ाई में लगी है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी को घेर लिया है और सुरंगों में बैठे हमास के आतंकियों को खत्म करने में जुटी है। इसी बीच अमेरिका के भी टोही ड्रोन गाजा में उड़ान भरते नजर आए। 

सुरंग में ही दफन हो जाएंगे हमास के लड़ाके, गाजा के मांद में घुसे इजराइली  कमांडो | Israel ground operation in Gaza extensive search operations | TV9  Bharatvarsh
इजरायली सैनिक हमास की कमर तोड़ देना चाहते हैं और आतंकी ठिकानों पर कब्जा करने में लगे हैं। अरब देशों के दबाव के बावजूद इजरायल ने साफ कह दिया है कि युद्ध विराम का मतलब उसकी हार होगी। ऐसे में वह युद्ध विराम करने के पक्ष में नहीं है। इजरायल ने गाजा शहर को जारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में लगा है। इससे पहले इजरायल ने गाजा के आम लोगों को दक्षिणी गाजा में शिफ्ट होने की चेतावनी दे दी थी। इजरायल ने गाजा शहर के चारों ओर टैंक तैनात कर दिए हैं। 

ये भी जानिए...................
आईडीएफ ने हमास के दो ड्रोन को निष्क्रिय किया (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)  - News Nation
अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध के बीच दूसरी बार गाजा पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वह जॉर्डन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है। अब तक इस युद्ध में गाजा के 9 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं सात अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजरायलियों की मौत हुई थी। अब गाजा के 32 में से केवल 16 अस्पताल काम कर रहे हैं। गाजा में तुर्की-फिलिस्तीनी अस्पताल भी बंद हो गए हैं। इजरायल लेबनान बॉर्डर और वेस्टबैंक पर भी हमला कर रहा है।इस युद्ध के बीच इजरायल की सख्ती की वजह से गाजा के अस्पताल भी ठप हो गए हैं। ईंधन और बिजली की कमी के बीच अस्पतालों की मशीनें बंद हो गईं। इसके अलावा इजरायल ने यह कहकर कई अस्पतालों को निशाना बनाया कि यहां हमास के कमांड सेंटर चल रहे हैं। 
israel palestine conflict hamas uses the market drone to attack | हमास ने  जुगाड़ वाले ड्रोन से इजरायल पर बोला था हमला, भौचक्का रह गया मोसाद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag