- इलाज के नाम पर महिला को किया गया टॉर्चर, हो गई मौत!

इलाज के नाम पर महिला को किया गया टॉर्चर, हो गई मौत!

-महिला की छाती पर सीमेंट और नींबू का मिक्सचर लगा दिया
बीजिंग । पड़ोसी देश चीन में एक महिला को इलाज के नाम पर डॉक्टरों ने इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक स्वघोषित ट्यूमर रिसर्च इंस्टीट्यूट की करतूतें जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इंस्टीट्यूट पर आरोप है कि वो कैंसर खत्म करने का दावा करता है और इसके लिए वो अजीबोगरीब तकनीक का इस्तेमाल करता है कि सुनकर ही आपका दिमाग खराब हो जाएगा।एक शख्स ने आरोप लगाया है कि इंस्टीट्यूट ने ब्रेस्ट कैंसर की पेशेंट रही उसकी मां पर इतने प्रयोग किए कि उसकी मौत हो गई। ये प्रयोग भी मुफ्त में नहीं थे 

छाती पर थोपा सीमेंट और चूना, ब्रेस्ट कैंसर के अनोखे इलाज के नाम पर महिला से  टॉर्चर - breast cancer treatment with cement fraud doctor torcher and  looted cancer patient died tstm -

बल्कि इसके लिए उन्होंने 200,000 युवान यानि भारतीय मुद्रा में करीब 23 लाख रुपये चार्ज किए थे। साल 2021 में महिला को लेट स्टेज ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद उन्हें हुबेई के इस इंस्टीट्यूट के बारे में पता चला, जहां वे अपनी मां को लेकर पहुंचे।यहां बताया गया कि उनके पास एक नई दवा है, जो कैंसर सेल्स को खत्म कर सकती है। उन्हें पहले लिक्विड ट्रीटमेंट के नाम पर मेडिकेशन दी गई। इसके अलावा उन्हें छाती में दर्जनों इंजेक्शन लगाए गए ताकि उनका खून पतला हो जाए। इसके बाद ऐसा ट्रीटमेंट आया, जो बहुत ही अजीब था।इंस्टीट्यूट के लोगों ने ट्रीटमेंट के नाम पर महिला की छाती पर सीमेंट और नींबू का मिक्सचर लगा दिया। इसके दो महीने बाद वहां की स्किन पक गई और शरीर में पस होने लगा। इतना दर्द सहने के बाद आखिरकार महिला की मौत हो गई। 
ये भी जानिए...................
छाती पर सीमेंट लगाओ, कैंसर हो जाएगा छूमंतर...इलाज के नाम पर महिला के साथ  टॉर्चर! | Bizarre Breast Cancer Treatment Sparks Probe In China | TV9  Bharatvarsh

छाती पर सीमेंट लगाओ, कैंसर हो जाएगा छूमंतर...इलाज के नाम पर महिला के साथ  टॉर्चर! | Bizarre Breast Cancer Treatment Sparks Probe In China | TV9  Bharatvarsh
स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि कैंसर की सेल्स पूरी बॉडी में फैलने की वजह से ऐसा हुआ। जब शख्स ने मां के इस केस को पुलिस में रिपोर्ट किया तो इसकी जांच शुरू हो गई। आखिरकार पता चला कि इंस्टीट्यूट ही फर्ज़ी है और वहां कोई पढ़ा-लिखा डॉक्टर नहीं है। वे लोग सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर लूट रहे थे। आमतौर पर लोग जब डॉक्टर के पास जाते हैं, तो उनकी उम्मीद यही होती है कि वो उन्हें मौत के मुंह से निकाल लेंगे। हालांकि कई बार उनकी उम्मीद इस तरह टूटती है कि पूरे मेडिकल सिस्टम से ही उनका भरोसा उठ जाए।

छाती पर सीमेंट लगाओ, कैंसर हो जाएगा छूमंतर...इलाज के नाम पर महिला के साथ  टॉर्चर! | Bizarre Breast Cancer Treatment Sparks Probe In China | TV9  Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag