- मैक्सिकन महिला से रेप के आरोप में म्यूजिक इवेंट कंपनी का मालिक गिरफ्तार

मैक्सिकन महिला से रेप के आरोप में म्यूजिक इवेंट कंपनी का मालिक गिरफ्तार


मुंबई, । मुंबई में एक मैक्सिकन महिला से रेप की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक म्यूजिक इवेंट कंपनी के मालिक को 32 वर्षीय मैक्सिकन महिला से मारपीट और उसका यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रतीक पांडे (36) है। प्रतीक म्यूजिक इवेंट कंपनी स्लिक एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। आरोपी ने पीड़िता को उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रतीक पांडे मुंबई और अन्य जगहों पर नृत्य और संगीत कार्यक्रम आयोजित करते हैं। 

मैक्सिको से मॉडल बनने आई युवती से म्यूजिक कंपनी मालिक ने किया रेप, डीजे  ऑपरेटर के रूप में करती थी काम

 

खबर है कि प्रतीक पांडे ने एक मैक्सिकन महिला का यौन उत्पीड़न किया और उसे धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ अलग-अलग जगहों पर यौन उत्पीड़न किया। उसने पीड़िता को काम से निकालने की धमकी देकर भी उसका यौन उत्पीड़न भी किया। पीड़िता पेशे से डीजे है और आरोपी की कंपनी में काम करती थी। वह 2012 में मॉडलिंग के लिए भारत आई थीं। आरोपी शादीशुदा है और 2020 में उसकी शादी हुई है. पीड़िता मेक्सिको के टबॅक्सो की रहने वाली है. आरोपी ने पीड़िता के साथ कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल- टुमॉरोलैंड में कई बार यौन उत्पीड़न किया।

मैक्सिको से मॉडल बनने आई युवती से म्यूजिक कंपनी मालिक ने किया रेप, डीजे  ऑपरेटर के रूप में करती थी काम

 पीड़िता के वकील अरबाज पठान ने कहा, आरोपी का आपराधिक इतिहास है. उसने पीड़िता के दोस्त को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी पीड़िता को आपत्तिजनक फोटो, अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेज रहा था. साथ ही आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका म्यूजिक करियर बर्बाद कर देगा. इस आरोपी जैसे लोग नौकरी दिलाने के नाम पर विदेशी नागरिकों को परेशान और यौन शोषण कर रहे हैं. यह सब रुकना चाहिए. उन्होंने कहा, पीड़िता जुलाई 2017 से प्रतीक पांडे को जानती है।

ये भी जानिए...................

मैक्सिको से मॉडल बनने आई युवती से म्यूजिक कंपनी मालिक ने किया रेप, डीजे  ऑपरेटर के रूप में करती थी काम

- बृजभूषण पर बजरंग और साक्षी का पलटवार, जेल जाने से पहले बौखलाना नहीं चाहिए

वह एक संगीत और डीजे कार्यक्रम के लिए आरोपी से मिल रही थी। वहीं आरोपी उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था और धमकी दे रहा था। आरोपी की परेशानी से तंग आकर पीड़िता मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बहरहाल आगे की जाँच पुलिस कर रही है.
मैक्सिको से मॉडल बनने आई युवती से म्यूजिक कंपनी मालिक ने किया रेप, डीजे  ऑपरेटर के रूप में करती थी काम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag