पानीपत । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और देश के नामी पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है। बीजेपी सांसद बृजभूषण ने इंटरव्यू के दौरान पहलवानों पर कई तंज कर आरोप भी जड़े। वहीं, बृजभूषण पर पलटवार कर बजरंग और साक्षी ने कहा कि जेल जाने से पहले इतना बौखलाना नहीं चाहिए।
एक इंटरव्यू बृजभूषण कह रहे हैं कि मेरे ऊपर जिन्होंने आरोप लगाए थे, अब जाकर हरियाणा में देखो कि उनकी कितनी इज्जत है। उन्हें कोई बुलाता नहीं है।
उनके फॉलोअर्स घट गए। किसी कार्यक्रम में जाते थे तब 5 लाख से उनकी विदाई होती थी। लेकिन आज किसी कार्यक्रम में बुलाए नहीं जाते। मुझे हरियाणा से बुलावा आता है, हर जगह से बुलावा आता है, हम जाते भी है। हमारी नहीं, बल्कि उनकी घटी है। क्योंकि मैंने खुद इन आरोपों का सामना किया। जो मीडिया लगभग 7 दिन तक मेरे खिलाफ थी, वह मीडिया भी पलट गई। वह मीडिया भी उन खिलाड़ियों से सबूत मांगने लगे।
खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी में मैंने ऑडियो क्लिप जमा किया है। ऑडियो में एक सज्जन कह रहे हैं कि कोई लड़की का इंतजाम करो। पैसा देने की बात करते हैं। करीब 4 महीने बाद वहीं लोग खोज करके नई तैयारी के साथ फिर आए। इस बार में लड़कियां लेकर आए। लड़कियां नहीं मिली, तब अपनी पत्नी और साली लेकर आ गए। न फोटो, न वीडियो, न ऑडियो और न टेलीफोन का कोई रिकॉर्ड। बस फांसी दे दो।