नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक बड़े गैंग का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। द्वारका पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्ता किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक सभी आरोपी एलेक्स के जरिए पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल कर लोगों को फोन करके उन्हें क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का लालच देते थे। लालच में आने वाले लोगों क अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के इस मामले में नितिन कुमार, अखिल तंवर, शिवम सूर्यन, कपिल गुप्ता, सुरेश, सुमित शर्मा और सनी कुमार को शनिवार को द्वारका में रामफल चौक के पास से गिरफ्तार किया। 18 से 30 साल की उम्र के आरोपी कपड़ा विनिर्माण केंद्र की आड़ में कॉल सेंटर चला रहे थे।
एक अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल 218 सिम कार्ड, 20 मोबाइल फोन और सात एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि नितिन ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी शिवम तथा अखिल दूध डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करते थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद उन सभी की नौकरी चली गई। उन्होंने कहा इसलिए आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने साइबर धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया।
डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एलेक्स नामक व्यक्ति के जरिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों की व्यवस्था की, जिससे वे ‘टेलीग्राम’ ऐप पर मिले थे।’ डीसीपी ने कहा कि आरोपी एलेक्स के जरिए पीड़ितों के नाम, पते, कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर वाला ई-डेटा प्राप्त करते थे उसके बाद वे पीड़ितों को फोन करके उन्हें क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का लालच देते थे। आरोपी कार्ड विवरण और ओटीपी मांगते थे और उनके कार्ड से राशि निकाल लिया करते थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।