नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को होगी। आईपीएल के लिए होने वाली इस नीलामी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिन 333 खिलाड़ियों को शामिल किया है। उसमें रिंकू सिंह सहित पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको अब तक लाखों रुपये ही मिले हैं पर ये सभी करोड़ों कमा रहे आईपीएल सितारों पर प्रदर्शन के मामले में भारी साबित हुए हैं। आईपीएल में 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं। इस प्रकार 77 खिलाड़ी नीलामी में चुने जाएंगे जिसमें 30 विदेशी होंगे। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी रंग बिखेरा है। जिन्हें उनकी टीमों ने बेस प्राइस पर तक खरीदा था पर इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। इसमें एक खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाज रिंकू हैं पिछले आईपीएल में उनके लगातार पांच छक्के कौन भूल सकता है।
इसके अलावा साई सुदर्शन, आयुष बडोनी, मोहित शर्मा, विजय शंकर और पीयूष चावला ने भी शानदार खेल दिखाया था। रिंकू : रिंकू ने आते ही चमक दिखाई है। रिंकू आज आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम के भी बड़े सितारे के तौर पर उभरे हैं। आईपीएल 2023 सत्र में केकेआर की ओर से रिंकू ने 20वें ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर टीम को गुजरात टाइटंस परजीत दिलाई थी। रिंकू को अभी आईपीएल के हर सत्र के केवल 55 लाख रुपये मिलते हैं।
2021 में उनका वेत 80 लाख रुपये था पर 2023 में ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा।मोहित : तेज गेंदबाज मोहित शर्मा 2019 के सत्र में पांच करोड़ रुपये में सीएसके से जुड़े थे लेकिन इसके बाद उनकी कीमत कम होती गयी। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें महज 50 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। इस गेंदबाज ने 2023 सत्र में गुजरात के लिए 13.24 के बेहतरीन औसत से 25 विकेट लिए थे।
साई सुदर्शन : साई सुदर्शन आईपीएल के 2022 के सीजन में ही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ 20 लाख रुपये की मामूली कीमत से जुड़े हैं और दो सीजन में ही टीम के खास खिलाड़ी बन चुके हैं। पिछले सीजन में तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 2023 सीजन मे आठ मैचों में 51.71 के औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनका प्रदर्शन बैटिंग के लिहाज से बेहद प्रभावी रहा। आईपीएल में कुल मिलाकर 13 मैचों में 46.09 के औसत और 137.03 के स्ट्राइक रेट से 507 रन उनके नाम हैं।
पीयूष : पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2023 के सीजन में केवल 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था लेकिन इस खिलाड़ी ने काफी जानदार खेल दिखाया। पीयूष आईपीएल 2020 में चेन्नई की टीम के साथ 6.75 करोड़ रुपये की कीमत में जुड़े थे पर इसके बाद उन्हें कम कीमत मिलने लगी। आयुष बडोनी: आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाले आयुष को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये की मामूली कीमत में अपने साथ जोड़ा था पर इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया। आयुष ने आईपीएल 2023 में 24 के आसपास के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए।