- कश्मीर मामला सुलझाये बगैर दक्षिण एशिया में शांति स्थापना मुश्किल : मुनीर

कश्मीर मामला सुलझाये बगैर दक्षिण एशिया में शांति स्थापना मुश्किल : मुनीर


-यूएनएससी प्रस्ताव की उपेक्षा को लेकर पाक सेना प्रमुख ने की यूएन चीफ गुटेरेस से वार्ता 


इस्लामाबाद। कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ बैठक की है। मुनीर ने यूएन चीफ से कहा है कि जब तक कश्मीर का मामला नहीं सुलझता तब तक दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करना मुश्किल है, क्यों‎कि कश्मीर का मामला सिर्फ कश्मी‎रियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लिए अहमियत रखता है।

 

Peace in South Asia impossible without resolving Kashmir dispute: COAS Asim  Munir

 पाक सेना के मीडिया विंग के अनुसार मुनीर ने गुटारेस से कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यूएनएससी के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान खोजना चाहिए। ये दक्षिण एशिया में शांति बनाने के लिए जरूरी है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुटेरेस के साथ बैठक में मुनीर ने भारत के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत की संसद और कोर्ट ने यूएनएससी प्रस्तावों की उपेक्षा करते हुए कश्मीर की स्थिति को बदलने की दिशा में एकतरफा कदम उठाए हैं, जिसकी निदा की जानी चाहिए।

 

Peace in South Asia impossible without resolving Kashmir dispute: COAS Asim  Munir

अपने अमेरिका दौरे के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने यूएन चीफ के अलावा वाशिंगटन में रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन समेत कई अमेरिकी अफसरों के सामने भी कश्मीर मुद्दा उठाया है। मुनीर ने सभी के सामने ये बात दोहराई है कि भारत का फैसला एकतरफा और गैरकानूनी है, ऐसे में इस पर दुनिया को आगे बढ़ते हुए कोई कदम उठाना चाहिए। मुनीर का कहना है कि भारत जिस तरह के कदम उठा रहा है, वह इलाके की शांति के लिए भी उ‎चित नहीं हैं।

 

ये भी जानिए...................

Peace in South Asia impossible without resolving Kashmir dispute: COAS Asim  Munir

- राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यसचिव ने ली बैठक

भारतीय सुप्रीम कोर्ट के कश्मीर से 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखने का फैसला आने के बाद असीम मुनीर के अलावा पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हक ने भी भारत के कदम को पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कहा है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यूएन और ओआईसी को इस मामले में चिट्ठी भी लिख दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत को ऐसे कदम उठाने से रोका जाना चाहिए।
Peace in South Asia impossible without resolving Kashmir dispute: COAS Asim  Munir

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag