- दो करोड़ लेकर अपने राष्ट्रीय पशु मारखोर का पाकिस्तान ने कराया शिकार

दो करोड़ लेकर अपने राष्ट्रीय पशु मारखोर का पाकिस्तान ने कराया शिकार


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपने ही राष्ट्रीय पशु मारखोर का शिकार कराने के बदले दो कराड़ रुपए लिए है। अमेरिकी शख्स ने भुगतान कर इसके शिकार की अनुमति पाकिस्तान से ली थी। डेरॉन जेम्स मिल नाम के अमेरिकी नागरिक ने अक्टूबर में एक नीलामी में 232,000 डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) की भारी-भरमक बोली लगाकर मारखोर के शिकार की अनुमति हासिल की थी। यह मारखोर के 

 

Pakistan Latest News : Pakistan Auctioned Permit To Hunt National Animal  Markhor At Record Price - अपने राष्ट्रीय पशु के शिकार का परमिट बांट रहा  पाकिस्तान, 4 करोड़ रुपए में किया 'मौत ...

 

शिकार के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली थी।बता दें कि मारखोर एक तरीके की जंगली बकरी है और यह पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है। इसकी सींग बेशकीमती होती है और करीब 45 इंच तक लंबी होती है। पाकिस्तान हर साल मारखोर के शिकार के लिए नीलामी के जरिए कुछ परमिट जारी करता है। ये परमिट तोशी, चित्राल, गिलगित बाल्टिस्तान, गहरायत जैसी जगहों पर शिकार के लिए मिलते हैं। पिछले साल मारखोर के शिकार की एक नीलामी 167,525 में डॉलर में हुई थी।

ये भी जानिए...................

Pakistan Latest News : Pakistan Auctioned Permit To Hunt National Animal  Markhor At Record Price - अपने राष्ट्रीय पशु के शिकार का परमिट बांट रहा  पाकिस्तान, 4 करोड़ रुपए में किया 'मौत ...

- पड़ोसी देश फिनलैंड के नाटो में शामिल होने से पुतिन नाराज, दे दी धमकी

 पाकिस्तानी अफसरों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में मारखोर की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, इसीलिए ट्रॉफी हंटिंग को बढ़ावा मिला है और इसके शिकार की इजाजत दी गई है। ट्रॉफी हंटिंग प्रोग्राम तहत नीलामी से जो पैसा आता है, उसमें से 80% स्थानीय लोगों को जाता है जबकि 20% सरकार अपने पास रखती है।खबरों के मुताबिक नीलामी के बावजूद सिर्फ नर और बुजुर्ग हो चुके मारखोर का ही शिकार करने की इजाजत मिलती है। हाल के दिनों में एक वर्ग पाकिस्तान सरकार की इस नीति की खासी आलोचना करता रहा है। आपको बता दें कि मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है।
Pakistan Latest News : Pakistan Auctioned Permit To Hunt National Animal  Markhor At Record Price - अपने राष्ट्रीय पशु के शिकार का परमिट बांट रहा  पाकिस्तान, 4 करोड़ रुपए में किया 'मौत ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag