भोपाल । शैक्षणिक सत्र 2022-23 के एसटी, एससी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को अभी तक स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। 1 साल से अधिक का समय हो गया है। मध्य प्रदेश के 37 लाख छात्र-छात्राओं को अभी तक स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
छात्रों के संगठनों ने इसके पहले प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है। इसके बाद भी सरकार द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किए जाने से,एक बार फिर छात्र-छात्राएं आंदोलन की ओर अग्रसर होती हुई दिख रही है। हर जिले में इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। किंतु शासन स्तर पर अभी तक इनका भुगतान नहीं किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 37 लाख 13600 छात्रों को स्कॉलरशिप राशी का भुगतान नहीं किया गया है। इसमें से 13 लाख 19223 विद्यार्थी एसटी और एससी वर्ग के हैं। 17,88,167 विद्यार्थी पिछड़ा वर्ग के हैं। तथा सामान्य वर्ग के 6,06,212 विद्यार्थी हैं। स्कॉलरशिप राशि का भुगतान नहीं होने से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है।