- भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच छोटी सीरीज होने से डिविलयर्स नाराज

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच छोटी सीरीज होने से डिविलयर्स नाराज


टेस्ट क्रिकेट पर पड़ रहा दबाव 


डरबन। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलयर्स ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों के घटते आकर्षण पर चिन्ता जतायी है। डिविलयर्स ने इसके लिए टेस्ट सीरीज में कम मैच रखे जाने को भी एक कारण बताया। उन्होंने का कि दोनो देशों के बीच हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में केवल दो टेस्ट मैच ही खेले गए जिसका कारण दुनिया भर में चल रही टी20 लीग है। डिविलियर्स ने बड़ी टेस्ट सीरीज रखने की बात करते हुए कहा कि अगर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का पता करना है तो कुछ तो बदलाव करना ही पड़ेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं इससे खुश नहीं हूं कि सीरीज में तीसरा टेस्ट नहीं था। आपको इसके लिए टी20 क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराना होगा जो दुनिया भर में खेला जा रहा है। 

डिविलियर्स ने भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के संक्षिप्त होने के लिए टी20  क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराया - द हिंदू

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि किसे दोषी दिया जाये पर मैं समझता हूं कि कुछ तो गलत है। अगर आप सभी टीमों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना चाहते हो और दुनिया में कौन सर्वश्रेष्ठ टीम है, यह देखना चाहते तो कुछ तो बदलाव करना ही होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और उसमें भी दो टेस्ट मैच की सीरीज ही रखी गयी है। इस सीरीज के लिए भी दक्षिण अफ्रीका बोर्ड दूसरे दर्जे की टीम भेज रहा है जिसके लिए भी उसकी आलोचना हो रही है।  बोर्ड ने अपनी टीम में गैरअनुवी खिलाड़ियों को शामिल किया है क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। 

ये भी जानिए.........

डिविलियर्स ने भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के संक्षिप्त होने के लिए टी20  क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराया - द हिंदू

- इंजीनियरिंग के बाद क्रिकेट में भविष्य तलाश रहे रवि, भुवनेश्वर हैं पसंदीदा खिलाड़ी

डिविलियर्स के अनुसार ऐसे में टेस्ट क्रिकेट दबाव में है और उन्हें माना कि खिलाड़ी और कोच उन्हीं टूर्नामेंट को चुनेंगे जिसमें अधिक धनराशि मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘इससे दुनिया भर के क्रिकेट में हलचल है और टेस्ट क्रिकेट खतरे में आ गया है। टेस्ट ही नहीं एकदिवसीय पर भी दबाव है क्योंकि पूरी क्रिकेट प्रणाली ही टी20 क्रिकेट की ओर झुक रही है। ऐसे में टेस्ट और एकदिवसीय को बचाने के लिए इनके अधिक मैच रखने होंगे। 
डिविलियर्स ने भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के संक्षिप्त होने के लिए टी20  क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराया - द हिंदू

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag