- अवैध रुप से चल रहे गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा, 15 सिलेडंर जप्त

अवैध रुप से चल रहे गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा, 15 सिलेडंर जप्त

भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने एक दुकान में अवैध रुप से चल रहे गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा मारते हुए 15 अवैध गैस सिलेण्डर बरामद किये है। 






पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनो प्रशासन के आदेश पर शहर भर में ज्वलनशील पदार्थो का गैर कानूनी ढंग से भंडारण करने वालो के साथ ही ऐसे लोगो के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है, जो सार्वजनिक स्थानो, रहवासी क्षेत्रों मे खतरनाक तरीके से ज्वलनशील गैस रिफलिंग का काम करते हुए मानव जीवन को खतरे में डाल रहे है। अभियान के तहत तलैया पुलिस टीम को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली के आधार पर हाथीखाना गिन्नौरी तलैया में अब्दुल्ला फ्लेम सेंटर दुकान पर छापामार कार्यवाही की। 

ये भी जानिए...........



दबिश के दौरान दुकानदार राशिद पिता सईद खान (50) निवासी बाग मुंशी हुसैन खाँ थाना कोतवाली के कब्जे से उसकी दुकान से अवैध रुप से रखे गये 13 बड़े घरेलू गैस सिलेन्डर 2 छोटे सिलेंडर सहित अवैध गैस रिफलिंग के उपकरण जप्त किये गये। आवश्यक वस्तु अवैध संग्रहण तथा ज्वलन शील गैस को खतरनाक तरीके से रिफलिंग करने पर दुकान संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 तथा भा.द.सं. की धारा 285 के तहत मामला कायम किया गया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag