- 'जब मुझे पैनिक अटैक आया तो मुझे इनहेलर दिया गया, लेकिन मनोजीत मेरा रेप करता रहा'; कोलकाता केस की पीड़िता का खुलासा

'जब मुझे पैनिक अटैक आया तो मुझे इनहेलर दिया गया, लेकिन मनोजीत मेरा रेप करता रहा'; कोलकाता केस की पीड़िता का खुलासा

कोलकाता गैंगरेप केस कोलकाता गैंगरेप मामले में पीड़िता ने नया खुलासा किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घटना से पहले उसे पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद आरोपियों ने इनहेलर मांगा। इनहेलर लेने के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था। इसके बाद आरोपियों ने गैंगरेप को अंजाम दिया।

कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई हैवानियत की कहानी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। तीन दोस्तों ने मिलकर इस गैंगरेप को अंजाम दिया। 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चले हैवानियत के इस गंदे खेल के खिलाफ पुलिस के पास अनगिनत सबूत हैं। वहीं, अब इस पर एक और नया खुलासा हुआ है।पैनिक अटैक आया तो इनहेलर दिया, फिर भी रेप करता रहा मनोजीत'; कोलकाता केस में  पीड़िता का खुलासा - Kolkata Law College Gangrape Case update victim  revealed accused gives inhaler ...

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646


पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रेप से पहले उसे पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उसे इनहेलर दिया गया था।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे जैसे ही किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उसे पैनिक अटैक आ गया। ऐसे में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों से इनहेलर लाने को कहा। इनहेलर आने के बाद पीड़िता को दिया गया, जिससे उसे कुछ राहत मिली और वह आसानी से सांस लेने लगी। बेहतर महसूस होने पर पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मुख्य गेट बंद था।

Kolkata law student gangrape: 'वो तीन घंटे मेरा रेप करता रहा, सांस रुकने  लगी तो...', जानें केस में अबतक क्या क्या हुआ? - India TV Hindi

आरोपियों ने रेप का वीडियो बनाया

पीड़िता के मुताबिक, मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपी उसे घसीटकर गार्ड रूम में ले गए, जहां उन्होंने गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मनोजीत मिश्रा पीड़िता के साथ रेप कर रहा था, जबकि बाकी दो आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे।



24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए कहा,

मैंने उन्हें बार-बार मना किया, लड़ाई की और धक्का भी दिया कि वे ऐसा न करें। मैं रो रही थी, उनके पैरों में गिर गई कि मुझे जाने दें, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने मेरे साथ बलात्कार किया। मुझे घबराहट का दौरा पड़ा, इसलिए मैंने कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो या मेरे लिए इनहेलर ले आओ। इनहेलर मिलने के बाद मैंने राहत की सांस ली और फिर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मुख्य द्वार बंद था और गार्ड भी मेरी मदद नहीं कर सका।

Kolkata law student gangrape: Medical report confirms marks on survivor's  neck and chest - Key Updates - India News | The Financial Express

ममता सरकार पर उठे सवाल

पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और लॉ कॉलेज में हुई बर्बरता ने एक बार फिर राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर लॉ कॉलेज गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का टीएमसी से कनेक्शन सामने आने के बाद ममता सरकार सवालों के कटघरे में है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag