- तीन साल तक अदालत नहीं आये दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवी मुंबई हत्या के अपराध में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पिछले तीन साल से कोर्ट में पेश नहीं होने वाले दो आरोपियों को नवी मुंबई की नेरुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम हामिद मोहम्मद शेख (25) और रोहित सुभाष सिंह (25) हैं और पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें तलोजा जेल भेज दिया. प्राप्त खबर के अनुसार आरोपी हामिद मोहम्मद शेख और रोहित सुभाष सिंह नाम के इन अपराधियों ने 2019 में अपने एक दोस्त की हत्या कर दी थी और दूसरे दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की कोशिश की. उस वक्त नेरुल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हामिद शेख और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया था. उस समय आरोपी कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गया। मगर इसके बाद वह पिछले तीन साल से मामले की सुनवाई के लिए बेलापुर की सेशन कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद बेलापुर सेशन कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तानाजी भगत के मार्गदर्शन में कांस्टेबल विजय कांगणे, भानूदास ठाकूर तथा रशिद पटवेकर की टीम ने करावेगांव से हामिद शेख और नेरुल के दारवे इलाके से रोहित सिंह को गिरफ्तार किया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag