- मारु‎ति अपने शेयरधारकों को 125 रुपए का डिविडेंड देगी

। देश की सबसे बडी कार ‎निर्माता कंपनी मारु‎ति सुजकी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी के बोर्ड ने 26 अप्रैल को 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 125 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी। यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड है। मारुति ने एक बयान में कहा कि डिविडेंड के प्रस्ताव को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 8 जुलाई 2004 से 20 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 90 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा शेयर प्राइस पर मारुति सुजुकी का डिविडेंड यील्ड 0.71 फीसदी है। कंपनी ने इसके पहले 2023 में 90 रुपये का और 2022 में 60 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। मारुति सुजुकी इंडिया ने इसके साथ ही ‎वित्त् वर्ष 24 की चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी ने 3,878 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की अवधि से 48 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी को 38235 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 19 फीसदी अधिक रहा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag