Madhya Pradesh News: जबेरा थाना अंतर्गत डेलनखेड़ा गांव में मंगलवार रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी पिक्कू सिंह ने बताया कि वह अपने खेत से घर जा रहा था।
तभी रास्ते में उसे आंगनबाड़ी में मोबाइल टॉर्च जलती हुई दिखाई दी, जब वह वहां पहुंचा तो पास में ही 20 वर्षीय युवक लव कुश पुत्र पर्वत सिंह का शव पड़ा था, जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। युवक कुछ भी बोल नहीं रहा था, उसे निजी वाहन से बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लव कुश के कान से खून निकल रहा था। छाती और कमर पर घाव हैं। दोनों पैरों के पंजों पर घाव थे। आशंका है कि किसी ने उसे छाती के बल घसीटा और बाद में यहां फेंक दिया।
मृतक के शरीर पर कई अंदरूनी चोट के निशान और घाव थे। घटना स्थल पर मृतक के पास गांव के ही एक व्यक्ति का चश्मा और मोबाइल पड़ा मिला, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौत का कारण अज्ञात घटना की सूचना मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद एएसआई मलखान सिंह कोरकू द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही की गई। जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है।
यह भी पढ़िए Madhya Pradesh News: दूध दुहने के बाद मवेशियों को छोड़ रहे सड़क पर, यातायात होता है ठप
क्योंकि मृतक और उसी गांव का भूरा आदिवासी बाइक से जबेरा मंगलवार का बाजार करने आए थे और बाइक को देखते समय हादसा हो गया। जिसमें मृतक लव कुश की मौत होना बताया जा रहा है। बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली है और मृतक का साथी भी घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शरीर पर मिले घाव और चोटें दुर्घटना के कारण हो सकती हैं। दोनों पैरों के पंजों पर घाव बाइक से घसीटने से होना बताया जा रहा है। मिला मोबाइल और चश्मा उसके बाइक साथी भूरा सिंह का है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।