Madhya Pradesh News: गुरूवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में सीईओ ने निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में चल रहे निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाएं। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीण विकास के तहत जो पुराने कार्य पूर्ण हो चुके है, उन कार्यो के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये जाए। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों एवं पंचायत भवनों का अपूर्ण कार्य होने पर संबंधितों के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जाए। ऐसे निर्माण कार्य जो प्रगतिरत होकर बंद है, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए।
यह भी पढ़िए Madhya Pradesh News: युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायतों को दिये गये ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो में तेजी लाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंन एक पेड मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए। साथ ही पौधारोपण की फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की जाए।