Datiya News: दतिया 01 अगस्त जल स्त्रोतों में डेंगू के लार्वा पर नियंत्रण हो सके इसके लिए मलेरिया कार्यालय ने जिले में डेंगू नियंत्रण माह जुलाई-2024 के अंतर्गत शहरी जल स्त्रोतों में बीटीआई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे जल स्त्रोतों में भी बीटीआई का छिड़काव किया है जिनमें डेंगू मच्छर का लार्वा पनपने की संभावना प्रबल हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयंत यादव ने बताया कि मलेरिया टीम द्वारा डेंगू निरोधक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। डेंगू रोग के संबंध में मलेरिया टीम आमजन को जागरूक करने के लिए पर्चे, पम्पलेट्स, फ्लैक्स और ऑडियो प्लेयर का सहारा लेकर मच्छरों की उत्पत्ति पर कैसे नियंत्रण किया जाये इसकी जानकारी प्रदान कर रही है। इसके साथ ही आमजन के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि- डेंगू के मच्छर न पनपें इसके लिए अपनाएं 5 उपाय डीएमओ डॉ. यादव ने बताया कि विभाग के साथ-साथ जनसमुदाय को भी मच्छररोधी अभियान में सहयोग करना चाहिए। इसके लिए वे पांच उपायों को अपनाकर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए Madhya Pradesh News: सीईओ ने ली ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की बैठक
जिनमें घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी जमा ना होने देना, पालतू जानवर को जिस बर्तन में पानी पीने के लिए देते हैं उसे साफ रखना, पानी की टंकी को अच्छी तरह ढंक कर रखना, कूलर और पानी की टंकी में जमा पानी में हफ्ते में एक दिन पैट्रोल या मिट्टी का तेल डालना। फ्रिज के नीचे रखी हुई पानी की ट्रे को रोजाना खाली करना। इन 5 उपायों को अपनाकर हम काफी हद तक डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोक सकते हैं। डेंगू कारण, लक्षण और बचाव के उपाय डॉ. यादव का कहना है कि ये मच्छर गंदगी व पानी वाली जगह पर पनपते हैं। मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए जहां गंदे पानी में जला हुआ इंजन ऑयल का उपयोग कर सकते हैं तो साफ पानी के लिए हम सरसों (राई) का तेल उपयोग में ला सकते हैं। डेंगू बुखार मादा मच्छर के काटने से होता है।
डेंगू बुखार आने पर हमारे शरीर में अचानक से तेज बुखार, सिर, आंखों, कंधे व जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना व चक्कर आना, खाने का स्वाद ना आना, छाती के ऊपरी हिस्से पर दानें निकलना, जी मचलाना, घबराहट व उल्टी आना संकेत मिलते हैं। मच्छरों से बचाव के लिए हम घर के अंदर व बाहर पानी को एकत्रित ना होने दें, कूलर और अन्य बर्तनों को ढक कर रखें व पानी को 2 से 3 दिन में बदलते रहें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घर में साफ-सफाई रखें, खूब सारा पानी पीएं व अच्छी डाइट लें और रोजना 30 मिनट योगा या अन्य व्यायाम करें।