- Jabalpur News: शटर में फंसा था लंबा अजगर, दुम पकड़कर झूल गया शख्स, विशेषज्ञों की मदद से किया गया रेस्क्यू

Jabalpur News: शटर में फंसा था लंबा अजगर, दुम पकड़कर झूल गया शख्स, विशेषज्ञों की मदद से किया गया रेस्क्यू

Jabalpur News: जबलपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान के शटर बॉक्स में 7 फीट लंबा अजगर मिला. सर्प विशेषज्ञों ने आकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. इस घटना से दुकानदार और वहां मौजूद लोग डर गए.

जबलपुर: संस्कारधानी समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से जमीन के अंदर रहने वाले जानवरों का जीवन भी प्रभावित हुआ है. इन जानवरों में सांप भी बारिश से प्रभावित हुए हैं, अब वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं और सुरक्षित जगह की तलाश में इंसानों के घरों में अपना ठिकाना तलाश रहे हैं.

श्राद्ध पक्ष में स्पेशल ट्रेन जाएंगी गया 

दुकान के शटर बॉक्स में घुसा विशालकाय अजगर

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के पास रोहित कुमार की एमपी ऑनलाइन की दुकान है. हर दिन की तरह रात को काम खत्म करने के बाद जैसे ही रोहित ने दुकान बंद करने के लिए शटर नीचे किया तो वह नीचे नहीं आया. रोहित ने इसके लिए काफी देर तक प्रयास किया, उसे लगा कि शटर पुराना होने के कारण जाम हो गया है। दुकान बंद करना भी जरूरी था, इसलिए जैसे ही रोहित ने शटर बॉक्स खोला तो शटर रोल में सात फीट लंबा विशालकाय अजगर लिपटा हुआ था। अजगर को देखकर रोहित डर गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।

यहाँ भी पढ़िए Madhya Pradesh news: विधायकों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार नहीं देगी पैसे, जानिए क्या है 'ई-ऑफिस' सुविधा, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

दुकानदार को विशेषज्ञों को बुलाना पड़ा

दुकानदार ने तुरंत सर्प विशेषज्ञ को बुलाया और शटर में अजगर के बारे में बताया। दुकानदार की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और अजगर को निकालने का प्रयास किया। अजगर ने शटर के मुख्य शाफ्ट को इस तरह जकड़ रखा था कि सर्प विशेषज्ञों को उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे का कहना है कि इसे रॉक पायथन के नाम से जाना जाता है, जो जहरीला नहीं होता, लेकिन इसमें इतनी ताकत होती है कि जकड़ने के बाद यह किसी को भी आसानी से अपना शिकार बना सकता है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।                             

अजगर की पकड़ मजबूत होती है

गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह अगर किसी को जकड़ लेता है तो उसे तब तक नहीं छोड़ता, जब तक उसका दम न घुट जाए। बहरहाल, अजगर को पकड़ने के बाद उसे बरगी के जंगल में छोड़ दिया गया और दुकानदार ने भी राहत की सांस ली।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag