- Morena News: मिलावटी दूध होने के संदेह पर लिया दूध का नमूना

Morena News:  मिलावटी दूध होने के संदेह पर लिया दूध का नमूना

Morena News: जोरा कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के संदेह पर नकली घी व दूध बनाने वाले डेयरी संचालकों का औचक निरीक्षण व नमूना संग्रहण करने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण सेंगर व अनिल सिंह परिहार ने जोरा क्षेत्र में तीन स्थानों पर कार्रवाई कर डेयरी से दूध, घी व क्रीम के नमूने लिए।

28 अगस्त को श्रीमती किरण सेंगर व अनिल सिंह परिहार की टीम ग्राम खेरिया पहुंची। यहां ग्राम चिन्नौनी करेरा में बनवारी शर्मा व गौरव शर्मा की डेयरी से एकत्रित दूध के घटिया होने के संदेह पर मानक स्तर की जांच के लिए दूध के नमूने एकत्रित किए गए। इसी क्रम में टीम ने यहां पहुंचकर सिद्ध बाबा डेयरी से दूध, क्रीम व घी के नमूने लिए तथा नमूने लेने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़िए Morena News: 105 कनेक्शन काटकर विद्युत विभाग ने 19 लाख 45 हजार रुपए वसूले

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

 साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मिलावट की पहचान करने के तरीके बताने वाले बैनर भी लगाए गए हैं, ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके। एसडीएम कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी ऐसे बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों में साफ लिखा है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ, मिल्क क्रीम, नकली मावा, नकली दूध बनाने वाले डेयरी संचालकों की सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी दिए गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag